इसरो ने लॉन्च किया देश का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D1, लेकिन सैटेलाइट से संपर्क टूटा, डाटा मिलना बंद
Go Back |
Yugvarta
, Aug 07, 2022 10:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (रविवार) को देश के पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल SSLV-D1 को लॉन्च कर दिया. इसरो ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से इस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर नया इतिहास रच दिया. लेकिन चिंता की बात ये है कि लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही सैटेलाइट से संपर्क टूट गया और डाटा मिलना भी बद हो गया है. बता दें कि SSLV-D1 को 750 छात्रों की एक टीम ने निर्मित किया है. जो सैटेलाइट 'आजादी सैट' और पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-02' (EOS-02) को भी अपने साथ ले गया है.
देश के सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग की सफलता के बाद भी वैज्ञानिकों को निराशा हाथ लगी. क्योंकि मिशन के अंतिम चरण में सैटेलाइट से संपर्क टूट गया और डाटा मिलना भी बंद हो गया. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया है कि SSLV-D1 ने सभी चरणों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया और सैटेलाइट को कक्षा में भी पहुंचा दिया. लेकिन मिशन के अंतिम चरण में, कुछ डाटा की क्षति हो रही है जिससे सैटेलाइट से संपर्क टूट गया है. इसरो मिशन कंट्रोल सेंटर लगातार डाटा लिंक हासिल करने की कोशिश कर रहा है. हम जैसे ही लिंक स्थापित कर लेंगे फिर देश को सूचित करेंगे.