» जीवन मंत्र
भारत ने बनाया वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, लगाई गईं 200 करोड़ से ज्यादा डोज, डेढ़ साल में ऐसे जीती कोरोना से जंग
Go Back | Yugvarta , Jul 19, 2022 09:00 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi : 
भारत ने कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना लिया है. देश में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोल दी जा चुकी हैं. भारत ने ये उपलब्धि मात्र 18 महीने में ही प्राप्त कर ली है. बता दें कि भारत में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को की थी. तब से लेकर अब तक यानी डेढ़ साल में भारत ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश में अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देना भी शुरु कर दी गई है. वहीं 12 साल से कम के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें कि 3 जनवरी को भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दो वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड मिली थी.

जिसके बाद 16 जनवरी को भारत में पहले हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण शुरु किया गया था. इस तरह से अब तक देश में 200 करोड़ वैक्सीन डोज का ये सफर 18 महीनो में पूरा किया गया है. बता दें कि भारत को 100 करोड़ टीके के डोज तक पहुंचने में सिर्फ 277 दिन लगे थे. वहीं 548 दिनों में देशभर में कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ डोज लगाई गईं. बता दें कि भारत में कुल 6 कोविड वैक्सीन हैं जिसमें से 5 टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं. इनमें कोवीशील्ड, कोवैक्सीन, Corbevax, Covovax और Sputnik V शामिल हैं. 27 अगस्त 2021 को पहला मौका था जब एक दिन में 1 करोड़ टीके के डोजेज लगाए गए थे. 17 सितंबर को एक दिन 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई थी.

कब कितने डोज लगाए गए

भारत में 16 जनवरी 2021 को शुरु किए गए कोरोना वैक्सीनेशन के तहत 24 फरवरी 2021 तक देशभर में 1 करोड़ डोज दी गईं. वहीं 29 अप्रैल तक ये आंकड़ा बढ़कर 15 करोड़ डोज तक पहुंच गया. उसके बाद 13 जून 2021 को देश में 25 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी थी. उसके बाद 7 अगस्त 2021 को ये आंकड़ा बढ़कर 50 करोड़ डोज तक पहुंच गया. 21 अक्टूबर 2021 को देशभर में 100 करोड़ के टीके लग चुके थे. वहीं 7 जनवरी 2022 को देश में 150 करोड़ वैक्सीन की डोज लग गई थीं. उसके बाद 19 फरवरी 2022 को देश में 175 करोड़ डोज और 16 जुलाई 2022 को ये आंकड़ां 200 करोड़ से ऊपर निकल गया.



बता दें कि कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 101.90 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं करीब 92.59 करोड़ लोगो को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं बूस्टर डोज में भी अब इजाफा देखने को मिला है. देशभर में अब तक 5.49 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
उत्तराखंड : कुंभ 2027 की तैयारी में
उत्तराखंड पर्यटन, निवेश और पहचान के नए
उत्तर प्रदेश का प्रत्येक युवा प्रतिभा का
UP News: वन विभाग की अनूठी पहल,
उत्तराखंड : सैन्यधाम का निरीक्षण करते सैनिक
प्रत्येक जनपदों में खुलेंगे गुरूकुल पद्धति विद्यालयः
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(945 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(491 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(458 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(413 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(407 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(399 Views )