दुनिया का सबसे रहस्यमयी गांव, जहां पैदा होते ही अंधा हो जाता है हर शख्स
Go Back |
Yugvarta
, May 28, 2022 09:50 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
पूरा ब्रह्मांड ही रहस्यों से भरा पड़ा. दुनियाभर के वैज्ञानिक भी आज तक इन रहस्यों का पता नहीं लगा पाए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे रहस्यमयी गांव माना जाता है. इस गांव के बारे में कहा जाता है कि इस गांव में पैदा होते ही बच्चे अंधे हो जाते हैं फिर चाहे वह बच्चे इंसान के हों या किसी जानवर के. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मैक्सिको के एक गांव के बारे में. जिसके बारे में कहा जाता है कि इस गावं में बच्चों के जन्म के बाद ऐसा कुछ ऐसा होता है जो बेहद हैरान करने वाला है.
इस गांव में बच्चे ठीक पैदा होते हैं, लेकिन जन्म के कुछ दिनों बाद ही उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है. सबसे हैरान करने वाली बात ऐसा इंसानों के साथ ही नहीं होता बल्कि जानवर के साथ भी होता है. इसीलिए मैक्सिको के इस गांव को अंधों के गांव के नाम से भी जाना जाता है. इस अजीबोगरीब वजह से यह गांव पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इस तरह का दुनिया में यह पहला गांव है. भले ही ये पढ़कर आपको यकीन न हो लेकिन बात बिल्कुल सच है. मैक्सिको के टिल्टेपक गांव (Tiltepec Village) को अंधों का गांव कहा जाता है. इस गांव में इंसानों से लेकर जानवर तक सभी अंधे हैं.
टिल्टेपक गांव दुनिया के सबसे रहस्यमयी गांवों में शामिल हैं. दुनिया में यह सिर्फ एक ऐसा गांव हैं जहां सिर्फ अंधे रहते हैं. बता दें कि मैक्सिको में रहस्यमयी टिल्टेपक गांव में जेपोटेक जनजाति रहती है. जब बच्चे पैदा होते हैं, तो उनकी आंखें बिल्कुल ठीक होती हैं, लेकिन कुछ ही महीनों में उनकी आंखों की रोशनी चली जाती है और वे अंधे हो जाते हैं. इस गांव में रहने वाली जनजाति के लोग अंधा होने की वजह एक शापित पेड़ को मानते हैं. उनका कहना है कि लावजुएला नाम का एक पेड़ है जिसे देखने के बाद इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक सभी अंधे हो जाते हैं. इस गांव में सालों से ये पेड़ मौजूद है.