केवल एक गोली बना देगी नदी के पानी को साफ और पीने के लिए सुरक्षित
Go Back |
TATKAAL KHABAR
, Oct 09, 2021 07:06 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : दुनिया का 97.5 प्रतिशत पानी खारा है और बचे हुए 2.5 प्रतिशत में से भी एक प्रतिशत से कम पीने लायक है. इसके अलावा पीने लायक साफ पानी दुनिया की आबादी के एक तिहाई हिस्से को उपलब्ध नहीं हैं. दुनिया के लगभग हर बड़े शहर में पानी साफ करके उसे लोगों को पीने लायक बनाया जाता है. साफ पीने लायक पानी उपलब्ध कराने का काम काफी खर्चीला भी है. इस समस्या को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक हाइड्रोजेल गोली बनाई है जो दूषित नदी के एक लीटर पानी को बहुत कम समय में पीने लायक बना देगी.
इस समस्या का
पीने का पानी (Drinking Water) दुनिया भर में बहुत गंभीर समस्या होती जा रही है, वैज्ञानिकों ने इसके लिए ऐसी गोली बनाई है जो बहुत ही कम समय में नदी (River) के दूषित पानी (Contaminated Water) को पीने लायक बना देगी.
समाधान एक बड़ी प्राथमिकता
हकीकत यह है कि एक बड़ा तबका खराब पानी पीने (जो खारा नहीं है) के लिए मजबूर है. पीने के पानी की समस्या इतनी गंभीर हो जाएगी कि एक अनुमान के मुताबिक साल 2025 तक दुनिया की आधी आबादी ऐसे इलाकों में रह रही होगी जहां साफ पानी मिलना बहुत मुश्किल होगा. इस समस्या को सुलझाना दुनिया के वैज्ञानिकों और इंजनियरों के लिए बड़ी प्राथमिकता हो गई है.
कितना कम समय
इसी को देखते हुए अमेरिका के ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने तेजी से दूषित पानी की शुद्ध करने के लिए हाइड्रोजेल गोली बनाई है. वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि इसकी एक गोली ही दूषित पानी को विसंक्रमित कर सकती है और उसे पीने लायक एक घंटे से भी कम लगाता है.
एडवांस्ड मटेरियल जर्नल में प्रकाशित इस शोध पर कॉकरेल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के वाकर डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजनियरिंग और टेक्सास मटेरियल इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेस गुईहुआ यू और उनकी टीम ने अध्ययन किया है.