CM Yogi Visits Bijnore: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेडिकल कालेज का शिलान्यास, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Go Back |
Yugvarta
, Sep 21, 2021 11:22 AM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : CM Yogi Visits Bijnore प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर का दौरा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम मधुसूदनपुर देवीदास में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में उनका हैलीकॉप्टर उतरेगा। मुख्यमंत्री 1.35 बजे हेलीपैड से सीधे कॉलेज शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री 1.38 बजे पास में ही जनसभा के मंच पर पहुंचेंगे।
मंच में रहेंगे 24 लोग
1.40 बजे मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि एवं जिला नेतृत्व मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत करेंगे। 1.50 बजे मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
CM Yogi Visits Bijnore सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर को बिजनौर आएंगे। वे यहां मधुसूदनपुर देवीदास में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बिजनौर में करीब एक घंटे रुकेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 24 लोगों को मंच पर पहुंचने की अनुमति जारी की गई है। प्रेस के लिए सूचना विभाग की ओर से पास जारी किए गए हैं।
सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर बड़ी तैयारी की गई है। करीब दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। मंगलवार सुबह जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसपी डा. धर्मवीर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान फोर्स की ड्यूटी चेक की गई। सोमवार देर रात प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने भी डेरा डाल लिया। जनसभा को लेकर सुबह से गांव-गांव बसें तैयार हो गई है। फिलहाल रुट में कोई डायवर्जन नहीं किया गया है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर निगाह है।