सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर बुलंदशहर में लगा कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज का बोर्ड
Go Back |
Yugvarta
, Sep 02, 2021 02:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
Bulandshahr : 27 अगस्त को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नरौरा के राजघाट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के समय राजकीय मेडिकल कालेज का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी। इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सदर तहसील परिसर के बराबर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल का निर्माण एवं उन्नयन कार्य का बोर्ड लगा दिया है। 263.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज को कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा।
प्रदेश सरकार ने पिछले साल कई जिलों
Kalyan Singh Government Medical College 27 अगस्त को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नरौरा के राजघाट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के समय राजकीय मेडिकल कालेज का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी।
में जिला अस्पतालों का उच्चीकरण कर मेडिकल कालेज बनाने को धनराशि भी आवंटित कर दी है। जिले में जनपद में कृषि विभाग की दस एकड़ जमीन मेडिकल कालेज निर्माण के लिए आवंटित की गई है। सरकार ने जनपद में मेडिकल निर्माण 263.21 करोड़ रुपये की धनराशि से स्वीकृत की थी। पिछले दिनों नोएडा की एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मेडिकल कालेज निर्माण का टेंडर जारी किया गया था। निर्माण कंपनी ने अब मेडिकल कालेज निर्माण का काम शुरू कर दिया है। मेडिकल कालेज का निर्माण 18 माह में पूरा करने की समय अवधि निर्धारित की गई है। जिला अस्तपाल को पांच सौ बेड का अस्तपाल बनाया जाएगा और निमर्णाधीन इमारत में मेडिकल कालेज का संचालन होगा। मेडिकल कालेज का निर्माण पूरा होने के बाद जिले के लोगों को अब उपचार के लिए दिल्ली और मेरठ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। अब जनपद में ही दिल्ली और मेरठ की तरह लोगों को उपचार की सुविधा मिलेंगी। राजकीय मेडिकल कालेज को कल्याण सिंह का नाम देने को जिले की जनता ने सहारा है।
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जगदीश सिंह ने कहा: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही नाम परिवर्तन कराने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। निर्माण स्थल पर दो बोर्ड कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल का निर्माण एवं उन्नयन कार्य का बाेर्ड लगा दिया गया है।