बरेली में सीएम याेगी आदित्यनाथ कराएंगे पांच हजार लोगों का गृह प्रवेश, एक सितंबर का दिन हाेगा खास, प्रदेश 16 हजार लाभार्थियाें काे चाबियां
Go Back |
Yugvarta
, Aug 31, 2021 02:56 PM 0 Comments
0 times
0
times
Bareilly : PM Awas Griha Pravesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सितंबर को प्रधानमंत्री आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। बरेली में पांच हजार लाभार्थियों के लिए ये दिन खास बनने जा रहा है। क्योंकि गृह प्रवेश की रस्म खुद जनप्रतिनिधि निभाएंगे। ब्लाक मुख्यालयों पर लखनऊ से मुख्यमंत्री संबोधन के प्रसारण की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अन्न महोत्सव के बाद भाजपा शासन ने एक और आयोजन को खास बनाने का निर्णय लिया है। इस दफा पहली सितंबर को बरेली समेत प्रदेश में 16 हजार आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी जाएगी। आयोजनों में लोगों को बताया जाएगा कि हर व्यक्ति के अपने घर
PM Awas Griha Pravesh मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सितंबर को प्रधानमंत्री आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। बरेली में पांच हजार लाभार्थियों के लिए ये दिन खास बनने जा रहा है। क्योंकि गृह प्रवेश की रस्म जनप्रतिनिधि निभाएंगे।
का सपना सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। तय हुआ है कि ब्लाकों पर जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश की रस्म अदा कराई जाएगी। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवासों के लाभार्थियों को अपने हाथों के आवासों को चाबी देंगे। वहीं बरेली में सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुखों के हाथों से लाभार्थियों को चाभी दिलाई जानी हैं। हर ब्लाक में इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन की रूपरेखा तय हो चुकी है।
प्रधानमंत्री आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपने के लिए पहली सितंबर को आयोजन होंगे। जनप्रतिनिधियों को भी न्यौता भेजा जा चुका है। - नितीश कुमार, बरेली डीएम