जब राजपाल यादव के पास नहीं थे ऑटो का किराया देने तक के पैसे, एक्टर ने संघर्ष के दिनों पर कही ये बड़ी बात
Go Back |
Yugvarta
, Jul 18, 2021 01:09 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजपाल यादव मशहूर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने शानदार कॉमेडी किरदारों से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन एक समय ऐसे आया जब राजपाल यादव को अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। इतना ही नहीं साल 2018 में उन्होंने 5 करोड़ रुपये का लोन न चुका पाने पर जेल भी जाना पड़ा था।
अब अपनी जिंदगी के बुरे दिनों को राजपाल यादव ने याद किया है। साथ ही बताया है कि उस आर्थिक संकट के समय उनका बॉलीवुड के कई सितारों ने साथ दिया था। राजपाल यादव ने हाल ही
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजपाल यादव मशहूर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने शानदार कॉमेडी किरदारों से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है लेकिन एक समय ऐसे आया जब राजपाल यादव को अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था।
में सिद्धार्थ कनन्न से बातचीत की। ऐसे में उन्होंने अपनी जिंदगी के उन बुरे दिनों को याद किया जब उनके पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया देने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद उनके करीबियों ने उनका बहुत साथ दिया।
राजपाल यादव ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को दूसरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए... अगर लोग मेरी मदद नहीं करते तो मैं यहां कैसे होता? पूरी दुनिया मेरे साथ थी, मुझे खुद के चलते रहने पर विश्वास था, मुझे पता था कि मुझे हर तरह का समर्थन चाहिए थो जो मुझे मिला।' इतना ही नहीं राजपाल यादव ने मुंबई में अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों को भी याद किया है।
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप मुंबई में आते हैं तो यह एक अंजान से नया शहर लगता है। जहां आप बोरीवली जाने के लिए दूसरों के साथ एक ऑटो शेयर करना पड़ता है। फिर, जब आपके पास ऑटो के लिए पैसे नहीं होते हैं, तो आप जुहू, लोखंडवाला, आदर्श नगर, गोरेगांव जाते हैं। , कभी-कभी बांद्रा भी, अपनी तस्वीर अपने साथ ले कर, कुछ सफलता की तलाश में। अगर जिंदगी मुश्किल लगती है, तो मकसद आसान हो जाता है। जिंदगी आसान लगती है तो मकसद मुश्कि हो जाता है।'
राजपाल यादव के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि वह जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में राजपाल यादव एक बार फिर से दर्शकों को अपने कॉमेडी किरदार से हंसाते हुए दिखाई देंगे। हंगामा 2 में राजपाल यादव के अलावा शिल्पा शेट्टी और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं।