यूपी के इन शहरों में शुरू होने वाली है यह व्यवस्था,नहीं होगी पानी की कमी
Go Back |
Yugvarta
, Jul 15, 2021 08:13 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
यूपी के 10 लाख से अधिक आबादी वाले सात शहरों लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ और वाराणसी के लोगों को पहले से ज्यादा पानी देने की तैयारी है। दूसरे चरण में नगर निगम वाले अन्य 10 शहरों में यह व्यवस्था लागू होगी। मानक के अनुसार 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी दिया जाएगा। इन शहरों में अभी 70 से 85 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की आपूर्ति हो रही है। नगर विकास विभाग ने संबंधित शहरों से मानक के अनुरूप पानी देने को लेकर प्रस्ताव मांग लिया है।
मानक करना होगा पूरा
केंद्रीय शर्तों के अनुसार पैसे लेने के एवज में बेहतर नागरिक सुविधाएं देना अनिवार्य है। इसी को लेकर पहले चरण में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इसे लागू करने की तैयारी शुरू की गई है। संबंधित नगर निगमों से प्रस्ताव मांगा गया है कि मानक के अनुसार पानी देने के लिए अब तक उनकी क्या तैयारी है? मानक के अनुसार पानी देने में कितना समय लगेगा और खर्च कितना आएगा? नगर निगमों से प्रस्ताव मिलने के बाद उन्हें 15वें वित्त आयोग से जरूरत के आधार पर बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
तलाशने होंगे पानी के वैकल्पिक स्रोत
शासन ने यह भी कहा है कि जिन नगर निगमों के पास पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है उन्हें इसके वैकल्पिक स्रोत्र तलाशने होंगे। उदाहरण के लिए पानी लाने के लिए कितनी दूरी तक पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा भी अन्य विकल्पों के बारे में सुझाव मांगे गए हैं।
सीवर के साथ सेप्टिक टैंक की सफाई
इसके साथ ही इन नगर निगम में बेंचमार्क के मुताबिक सीवर के साथ सेप्टेज यानी सेप्टिक टैंक की सफाई की व्यवस्था भी करानी होगी। इसके लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में सफाई मशीन के इंतजाम करने होंगे। शहर के सभी क्षेत्रों में सीवर की व्यवस्था न होने की वजह से लोग सेप्टिक टैंक भी बनवाकर काम चलते हैं। इसीलिए इसकी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये मानक करना होगा पूरा
प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जलापूर्ति 135 लीटर
पाइपलाइन से 100 फीसदी घरों को जोड़ना
जल संशोधन से खराब होने वाले पानी में कमी लाना
सीवरेज व सेप्टेज व्यवस्था से 100% आबादी को जोड़ना