PM Modi Varanasi LIVE: पीएम मोदी बोले-यूपी में हुए कामों की लंबी है लिस्ट, गिनाने का भी वक्त नहीं
Go Back |
Yugvarta
, Jul 15, 2021 12:08 PM 0 Comments
0 times
0
times
Varanasi / Banaras :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वह ठीक साढ़े 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन और राधामोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल बीएचयू पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम की आज की सौगातों में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी शामिल है।
लाइव अपडेट्स :
पीएम मोदी बोले-कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने अच्छे से संभाला: पीएम मोदी ने कहा कि आज लंबे समय के बाद वाराणसी के लोगों से सीधी मुलाकात का अवसर मिला है। वाराणसी के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है। कोरोना काल के बीच भी काशी ने दिखा दिया कि वो रुकती नहीं है। काशी थकती नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी ताकत के साथ हमला किया। लेकिन वाराणसी और उत्तर प्रदेश ने इसका मुकाबला किया। उत्तर प्रदेश की आबादी दुनिया के कई बड़े देशों से भी ज्यादा है। उस यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर को बेहतर तरीके से संभाला है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है। जब दिमागी बुखार का सामना करने में मुश्किल आती थीं। पहले के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छा शक्ति के अभाव में छोटे संकट भी बड़े लगते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा टेस्ट हुए हैं। सबसे ज्यादा टीके भी उत्तर प्रदेश में ही लगे हैं। सभी को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या चार गुनी हो गई है। जबकि करीब साढ़े पांच सौ से अधिक ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं। आज वाराणसी में ही 14 प्लांट की शुरुआत हो गई है।
पीएम मोदी ने भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत
लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधा मुलाकात के अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण भी शीश झुकावत हईं।
पीएम मोदी ने दी सौगात: पीएम ने बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद कार्यक्रम में इन योजनाओं के बारे में एक छोटी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसमें योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सीएम योगी बोले-पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी की नई पहचान बनी: सीएम योगी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में काशी की दुनिया में नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि नई काशी दुनिया के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री जी को कोरोना काल में लगातार वाराणसी की चिंता हो रही थी। वह लगातार संवाद करते रहे। सीएम ने काशी और उत्तर प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी बीएचयू पहुंचे- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल बीएचयू पहुंच चुके हैं। यहां पहले से मौजूद नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां वह एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह कोरोना की तीसरी लहर के बाबत डॉक्टरों से संवाद करेंगे।
-एयरपोर्ट से बीएचयू जा रहे हैं पीएम मोदी: पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:50 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस बीच वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बीच पुलिस ने पीएम के संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी आने से पहले कार्यक्रम स्थल से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक जहां भी दुकानें खुली थी उन्हें बंद कराने के साथ ही लोगों को सड़क पर भीड़ न लगाने की हिदायत दी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाहर की सड़क पर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है।
-पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, सीएम योगी ने की अगवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट के एप्रन पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन, राधामोहन सिंह सांसद समेत कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एयरपोर्ट के चारों ओर और पूरे वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे सपाई हिरासत में: पिंडरा तहसील पर सपा के धरना प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने एक दर्जन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
-सिर्फ पासधारकों को प्रवेश: पीएम के आगमन के पहले बीएचयू के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सिर्फ पास धारकों को प्रवेश मिल रहा। कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड तक पुलिस छावनी में तब्दील। हेलीपैड की तरफ मीडियाकर्मियों से लेकर बिना सूची में शामिल जनप्रतिनिधियों का जाना वर्जित कर दिया गया।
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट: पीएम मोदी कुछ देर में वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं।
-रुद्राक्ष पर लहराने लगे भारत-जापान के ध्वज: अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। रुद्राक्ष में बुधवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जापानी स्टाइल में छतरियां लगाई गईं हैं जो इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं। रंग-बिरंगी इन छतरियों से रुद्राक्ष में जापानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। रुद्राक्ष में अल्युमिनियम से बने 108 रुद्राक्ष लगाए गये हैं। स्टील से बने शिवलिंग के आकार में इसका मुख्य भाग है। इसमें आग से सुरक्षा के लिए आधुनिक सेंसर लगाए गये हैं। रुद्राक्ष में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला मल्टीपरपज हॉल है जहां वियतनाम से कुर्सियां मंगाई गई हैं।