» ज्योतिष/धर्म/वास्तु
Horoscope, 12 July 2021: सोमवार को भूलकर भी ना करें ये काम
Go Back | Yugvarta , Jul 11, 2021 07:11 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
सोमवार का दिन कर्क, कन्या और वश्चिक समेत कई राशि के जातकों के लिए किस्मत के दरवाजे खोल देगा. लेकिन आपको अपना हर काम बहुत ज्यादा सोच समझकर करना होगा. वरना एक गलत फैसला आपकी सालों की मेहनत को बर्बाद कर सकता है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष (Aries): आपके आस पास चहल-पहल बनी रहेगी. छुपी प्रतिभा निखारकर मनचाही सफलता पा सकेंगे. बिल्डर्स के लिए सोमवार का दिन अच्छा है. जरूरत पर उधार ले रहे हैं तो उतना ही उठाएं, जितना चुकाया जा सकें. बेवजह के कार्यों में समय नष्ट कर सकते हैं, सावधान रहें.

वृषभ (Taurus): सभी विकल्प पर विचार करने के बाद ही महत्वपूर्ण निर्णय लें. पिता की सलाह से करोबार मे बरकत होगी. गलत कार्यों से धन प्राप्त करने की दिशा में न सोचें. घर में सजावट का सामान या नए वाहन की प्लानिंग शुभ रहेगी. धर्मकर्म में आस्था बढ़ेगी.

मिथुन (Gemini): आप अपनी छुपी खासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. नए टेंडर से आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है. जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं उनको बॉस से तारीफ मिलेगी. जो लोग जमीन खरीदना चाहते हैं उन्हें आज फायदे का सौदा मिल सकता है.

कर्क (Cancer): आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्रता से काम लें. धन के मामले में रणनीति बनाकर कार्य करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. परिवार को बच्चों की तरफ खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी.


सिंह (Leo): आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है. जो लोग राजनीति में हैं, उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. पारिवारिक हितों को ध्यान में रखते हुए आप कुछ नई बचत योजनाओं को लागू करेंगे. नए विचार फायदेमंद महसूस होंगे. चल रही योजनाएं समय पर पूरी होगी.

कन्या (Virgo): सोमवार का दिन सफलता से पूर्ण है. आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर आगे बढ़ें. छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा. पारिवारिक योजना सफल होगी. अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाए रखें.

तुला (Libra): आपकी वजह से कुछ लोगों के कार्य आगे बढ़ेंगे. आपको अपने संबंधियों के द्वारा धन प्राप्त हो सकता है. व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी. लोग जो शिक्षा से जुड़े हैं उनकों सोमवार का दिन लाभ देने वाला है.

वृश्चिक (Scorpio): सोमवार का दिन आपके लिए कोई नई खुशखबरी लेकर आएगा. अच्छी तरह से सोचा गया निर्णय भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगा. व्यापार में सफलता के योग बनेंगे. जरूरतमंदों की मदद करके संतुष्टि होगी. मधुर व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे.

धनु (Sagittarius): आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. आपके द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी से जल्द ही अच्छा रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा. नई साझेदारी सोमवार के दिन फलदायी रहेगी. दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्चा न करें.

मकर (Capricorn): कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर सकता है. कुछ नए अवसर आपको मिलेंगे. आपको अकस्मात धन की प्राप्ति होने से मन में प्रसन्नता रहेगी. मित्रों से किया वादा पूरा करना आसान होगा. माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं.

कुंभ (Aquarius): आप कुछ नए विचारों पर काम कर सकते हैं. साहस और सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापारियों को लंबे समय से रुका धन प्राप्त होगा. कारोबारी यात्रा में अनुकूल सौदे हो सकते हैं. आपको किसी भी काम में जल्दी बाजी करने से बचना होगा.

मीन (Pisces): आपका दिन अच्छा गुजरेगा. आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच आपको योजनाबद्ध तरीके से कार्य संपन्न करने में मदद करेगी. प्रॉपर्टी में निवेश का सही समय है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए सफलता मिलने के योग हैं.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Uttrakhand: मुख्य सचिव ने किया प्रधानमंत्री
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने जिलाधिकारियों और
राधिका यादव हत्याकांड: पुलिस ने किया
Crypto Currency / क्या है Crypto करेंसी खरीदने
UPITS : हैदराबाद में यूपीआईटीएस 2025 रोड
किसान सरकार की प्राथमिकता, शोषण स्वीकार नहीं
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1015 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(495 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(477 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(421 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(412 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(404 Views )