पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी अप्रैल में करेंगे उद्घाटन: CM योगी आदित्यानाथ
Go Back |
Yugvarta
, Feb 08, 2021 09:54 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र से गुजर रहे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने एक्सप्रेस-वे (Express-way) पर बन रहे अंडरपास का भी निरीक्षण किया. इसके बाद यूपी पुलिस (UP Police) और प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद एक्सप्रेस-वे पर ही एक छोटी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस-वे निमार्ण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. मार्च 2021 तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा कि कोविड के
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि मार्च तक एक्सप्रेस-वे (Expressway) का कार्य पूरा हो जायेगा और अप्रैल में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे.
बावजूद तीन साल की समय सीमा के अंदर ही एक्सप्रेस-वे को जनता को समर्पित किया जा रहा है. विकास का यह माडल देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा. सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. औद्योगिक क्लस्टर विकसित होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के साथ ही एनएच-233 का निर्माण कार्य चल रहा है, जो आजमगढ़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है
सीएम ने कहा कि आजमगढ़ में प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय दिया. लेकिन, जमीन की समस्या आड़े आ रही है. यहां के लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार साल पहले आजमगढ़ की छवि काफी खराब थी. यहां के लोगों को बाहर किराये पर कमरे नहीं मिल रहे थे। लेकिन चार वर्ष बाद स्थित बदल गयी है यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों राज्यों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम आजमगढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की निरीक्षण करने पहुंचे थे.