» उत्तर प्रदेश » रायबरेली
प्राणि उद्यान में आगन्तुकों के लिये पर्याप्त स्थान पर वातानुकूलित आॅडिटोरियम का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर शीघ्र संचालित कराया जायेः मुख्य सचिव
Go Back | Yugvarta , Jul 14, 2015 06:58 PM
0 Comments


0 times    0 times   

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक जनपद के विभिन्न स्थानों पर हरित पट्टी का विकास करके कम से कम 50 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्रफल में वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने कहा कि ‘ग्रीन यू0पी0 क्लीन यू0पी0’ के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में 05-05 करोड़ वृक्ष लगाये जाने हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में 05 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को आगामी सितम्बर माह तक पूर्ण करने हेतु वर्तमान जुलाई माह में

इटावा में सफारी पार्क का विकास कर अन्य वन्य जीवों-भेडि़या, लकड़बग्घा,
तेंदुआ, भालू, हिरन प्रजाति तथा एंटीलोप प्रजाति हेतु केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण को भेजे गये काॅन्सेप्ट प्लान पर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित कराया जाये: आलोक रंजन

02 करोड़, माह अगस्त में 02 करोड़ तथा सितम्बर माह में 01 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण प्रत्येक दशा में कराया जाना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भी छायादार वृक्षों का रोपण कराया जाये, ताकि वृक्ष बड़े होकर पर्याप्त छाया दे सकें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वन एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ व कानपुर प्राणि उद्यान का आधुनिकीकरण कर वन्य जीवों की सुरक्षा एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये वन्य जीवों के बाड़ों का माॅडिफिकेशन व इनरिचमेंट के कार्य प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने दुधवा, पीलीभीत आदि रिजर्व पार्कों को जोड़ने वाली सड़कों को पर्यटकों के आवागमन हेतु उपयुक्त बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्राणि उद्यान में आगन्तुकों के लिये पर्याप्त स्थान पर वातानुकूलित आॅडिटोरियम का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर शीघ्र संचालित कराया जाये, जिसमें प्राणि उद्यान से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां एवं प्रेरणादायक संदेश दर्शकों को प्राप्त हो सके तथा मनोरंजन भी होता रहे। उन्होंने कहा कि इटावा में सफारी पार्क का विकास कर अन्य वन्य जीवों-भेडि़या, लकड़बग्घा, तेंदुआ, भालू, हिरन प्रजाति तथा एंटीलोप प्रजाति हेतु केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण भारत सरकार को भेजे गये काॅन्सेप्ट प्लान पर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्राणि उद्यान में रहने वाले प्राणि उद्यान-कर्मियों के आवासों की भी आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि का कार्य प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
श्री रंजन ने पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु पर्यटक पैकेज की सुविधा आॅनलाइन उपलब्ध करायी जाये, ताकि पर्यटकों को पर्यटन होटलों में सुरक्षित आवासीय सुविधायें एवं अन्य आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन आवास गृह एवं इकाइयों को लीज कम डेवलमेंट मैनेजमेंट तथा मैनेजमेंट काॅन्टेक्ट के माध्यम से संचालित एवं विकास किये जाने हेतु आगामी 20 अगस्त, 2015 तक टैक्जेक्शन एडवाइजर के रूप में नये कंसल्टेंट की नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार कराते हुये आगामी दिसम्बर, 2015 तक परियोजना के कार्य पूर्ण करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि आगरा में ताजगंज परियोजना के कार्यों को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार माइल स्टोन द्वितीय के कार्य आगामी 20 अक्टूबर, 2015 तक, माइल स्टोन तृतीय के कार्य आगामी 20 अप्रैल, 2016 तक तथा शत-प्रतिशत कार्य आगामी 20 अक्टूबर, 2016 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि हेरिटेज पर्यटन नीति, वायु सेवा नीति तथा ग्रामीण पर्यटन नीति को क्रियान्वित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु अवशेष धनराशि प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
  Yugvarta
Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Gorakhpur : राष्ट्रपति ने यूपी को दी
हर जिले में बनाएंगे 100 बेडेड आयुष
योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 97
Man Murdered Over Sand Mining Dispute in
UP STF Arrests ₹50,000 Bounty Criminal Gufran
UP Launches ‘School Har Din Aaye Abhiyan’
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(929 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(484 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(453 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(405 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(401 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(392 Views )