संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से हों आवश्यक प्रबंध : मुख्य सचिव
Go Back |
Yugvarta
, Aug 29, 2025 02:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 29 अगस्त 2025 : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (State Emergency Operation Centre) से विभिन्न जनपदों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति का गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों से क्षेत्रवार हालात की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज गति से संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों और पूर्वानुमानों पर पूरी गंभीरता और सतर्कता से कार्य किया जाए। भारी वर्षा और भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में विलंब नहीं होना चाहिए और प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
मूलभूत सेवाएं तत्काल बहाल करने के निर्देश
मुख्य सचिव बर्द्धन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क, विद्युत और पेयजल जैसी मूलभूत सेवाएं बाधित होने पर उन्हें तत्काल सुचारू किया जाए। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री समय पर पहुंचाने के लिए विभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने राज्य और जिला स्तर के आपदा नियंत्रण कक्षों को 24x7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
जनता को समय पर सूचना देना प्राथमिकता
मुख्य सचिव ने आमजन को समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘सचेत एप’ के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग मौसम से जुड़ी अद्यतन जानकारी समय रहते प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।