रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटा, कई गांव प्रभावित – राहत एवं बचाव कार्य तेज
Go Back |
Yugvarta
, Aug 29, 2025 10:47 AM 0 Comments
0 times
0
times
Rudraprayag : रुद्रप्रयाग, 29 अगस्त 2025। जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने से कई गांव प्रभावित हुए। घटना के बाद मलबा और पानी आने से मकान, सड़कें, वाहन और खेती की भूमि को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। सभी जिलास्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम में समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें
विगत रात्रि प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों की समीक्षा करने तथा हालात का जायजा लेने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्य सचिव
आनंद बर्धन।
रास्ते खोलने में जुटी हुई हैं, जबकि वैकल्पिक मार्गों से राहत दल प्रभावित क्षेत्रों तक भेजे जा रहे हैं।
प्रारंभिक स्थिति
• स्यूर: एक मकान क्षतिग्रस्त, बोलेरो वाहन बहा।
• बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी: गदेरे में पानी और मलबा आने की सूचना।
• किमाणा: खेत और सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा जमा।
• अरखुण्ड: मछली तालाब और मुर्गी फार्म बहा।
• छेनागाड़ (बाजार क्षेत्र): बाजार में मलबा भरने व वाहनों के बहने की सूचना।
• छेनागाड़ डुगर गांव: कुछ लोगों के गुमशुदा होने की आशंका।
• जौला बड़ेथ: कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना।
प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए कदम तेज कर दिए हैं। राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।