ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों के लिए 547.83 करोड़ की मंजूरी, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार
Go Back |
Yugvarta
, Aug 13, 2025 05:42 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 547.83 करोड़ रुपये की मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड की विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा और मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी तथा शहरी सौंदर्य में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।