Telangana News / केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, रिएक्टर विस्फोट में 10 की मौत
Go Back |
Yugvarta
, Jun 30, 2025 07:21 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैलारम फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार, 30 जून को एक केमिकल फैक्ट्री में भयावह विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। यह हादसा सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फैक्ट्री में उस समय हुआ जब वहां करीब 100 मजदूर ड्यूटी पर तैनात थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
धमाका और उसकी विभीषिका
प्रत्यक्षदर्शियों और मजदूरों के अनुसार, यह विस्फोट रिएक्टर यूनिट में हुआ, जिसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट इतना तीव्र था कि फैक्ट्री का औद्योगिक शेड पूरी तरह से उड़ गया। कुछ मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक फेंक दिए गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 11 गाड़ियां आग बुझाने और राहत कार्यों में जुट गईं।
झुलसे मजदूर, दर्दनाक दृश्य
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि झुलसे मजदूर फैक्ट्री से बाहर भागते हुए दिखे। उनकी हालत बेहद गंभीर थी और कई मजदूरों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
फैक्ट्री में क्या होता है उत्पादन?
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (API), इंटरमीडिएट्स, विटामिन-खनिज मिश्रण, और एक्सिपिएंट्स जैसे रसायनों का निर्माण करती है। यह कंपनी दवा उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और देश-विदेश में इसकी सेवाओं का दायरा फैला हुआ है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
तेलंगाना के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि अभी तक घटनास्थल से कोई शव नहीं मिला था, लेकिन अस्पताल में कुछ मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने कहा, “बचाव अभियान जारी है, और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन को वजह माना जा रहा है।”