DELHI : मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे में दिल्ली- NCR के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद जाहिर की गई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के महरौली, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी, एनसीआर के फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ के कुछ स्थानों में भारी बारिश होगी. जबकि हरियाणा के हिसार, हांसी, तोशाम, भिवनी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवारी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल और यूपी के नंदगांव, बरसाना में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, नगर, कोटपुतली और डीग में बारिश होने की उम्मीद है.
वहीं पूर्वी दिल्ली के करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार और एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान यूपी के सियाना, बुलंदशहर, जहांगीराबाद और शिकारपुर में भी बारिश होने की उम्मीद है.
इससे पहले भी दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तथा हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. दिल्ली की मुख्य वेधशाला सफदरजंग में सोमवार सुबह साढ़े आठ तक बीते 24 घंटे में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में पालम में 16.2 मिमी और लोधी रोड पर 17.3 मिमी वर्षा हुई. |