» राज्य » उत्तराखंड
सीएम धामी ने दी उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण मची तबाही पर जानकारी, अब तक दो शव बरामद
Go Back | Yugvarta , Jun 29, 2025 06:14 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Dehradoon : 
देहरादून| उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में रविवार सुबह बादल फटने के कारण मची तबाही पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह उत्तरकाशी में बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे वहां काम कर रहे 29 लोग फंस गए. राहत और बचाव कार्य के बाद अब तक दो शव बरामद किए गए हैं.

सीएम धामी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तरकाशी में सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ और वहां काम कर रहे 29 लोग इसकी चपेट में आ गए. 20 लोगों को बचा लिया गया है और दो शव भी बरामद किए गए हैं. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को अगले दो महीने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी जरूरत के काम हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. खराब मौसम के मद्देनजर अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा को भी रोका गया है. जैसे ही मौसम ठीक होगा और जो भी श्रद्धालु और यात्री आए हैं, उन्हें वहां से बाहर निकालने का काम किया जाएगा. सभी की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

सीएम धामी ने लोगों से यात्रा न करने की अपील की है. उन्होंने कहा, आम जनता से हमारा यही कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जब तक मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई सूचना न आए, वो अपनी यात्रा को स्थगित रखें. जैसे ही मौसम ठीक होगा, उन्हें आगे की यात्रा के बारे में अपडेट दी जाएगी.

उन्होंने कहा, हर साल हमें आपदा का सामना करना पड़ता है. कभी वह लैंडस्लाइड के रूप में आती है, तो कभी बादल फटने जैसी घटनाएं होती हैं. इसलिए हमारे यहां इसरो इनोवेशन करने के लिए आ रहा है और हम उनका स्वागत करते हैं. मुझे उम्मीद है कि यहां होने वाले इस सम्मेलन से ‘अमृत’ निकलेगा, जो पूरे भारत के काम आएगा.

इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों (30 जून, दोपहर 12:16 तक) में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी
9am की ओर से मिस्टर मिस व
नई दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित
Uttrakhand: पावर कार्पोरेशन में आधुनिकतम तकनीक एवं
हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने श्रीमद् भागवत
Gorakhpur : गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(929 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(484 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(453 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(405 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(401 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(392 Views )