लखनऊ में हकीम सलाउद्दीन के घर पर मिला हथियारों का जखीरा
Go Back |
Yugvarta
, Jun 28, 2025 12:14 PM 0 Comments
0 times
0
times
LUCKNOW : Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और वन्यजीव अवशेष बरामद किए गए. देसी हकीम की आड़ में सलाउद्दीन तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मलिहाबाद क्षेत्र में एक मकान पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस के अवशेष बरामद किए गए हैं.
घर में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री चला रहे हकीम का घर मलिहाबाद थाने से सिर्फ
लखनऊ में 72 साल के हकीम सलाहुद्दीन उर्फ़ लाला के घर से 300 कट्टे और 50 हज़ार कारतूस बरामद हुए हैँ,
100 मीटर दूर है,
अब लखनऊ पुलिस और STF ने हकीम के घर को घेर लिया है,
हकीम के घर से माऊजर, पिस्टल और विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैँ,
हकीम का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था,
सलाहउद्दीन मलिहाबाद में पहले हकीम का काम करता था,
अब इसकी एक बेटी नॉर्वे में पढ़ती है,
दूसरी लखनऊ के एक बहुत महंगे इंजिनियरिंग कॉलेज में।
पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद कस्बे में रहने वाला सलाउद्दीन उर्फ लाला देसी हकीम की आड़ में अवैध हथियार और वन्यजीवों की तस्करी कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 25 जून की रात उसके घर पर छापेमारी की.