जम्मू में फिर हुआ ब्लैकआउट, धमाके की आवाजें हुई तेज, पाक ड्रोन हमले के बाद बजे सायरन
Go Back |
Yugvarta
, May 09, 2025 10:25 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI/JAMMU :
जम्मू में लगातार दूसरे दिन सायरन बजा, क्योंकि पाकिस्तान ने पुंछ और उरी समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी है। जम्मू में धमाके सुने गए और शहर में दूसरे दिन भी बिजली गुल रही। इस बीच, बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू, राजस्थान और पंजाब समेत भारत के कई इलाकों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए। भारत ने सभी आने वाले खतरों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
जम्मू में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन
पाकिस्तानी ड्रोन अब जम्मू में देखे गए हैं। शुक्रवार रात जम्मू में कई धमाके सुने गए और पाकिस्तान के बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले के एक दिन बाद सायरन बजने लगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "जहां मैं हूं, वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।"
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नज़दीकी स्थान पर रहें जहाँ आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफ़वाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियाँ न फैलाएँ और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।