Delhi: UPSC एस्पिरेंट लड़की के कमरे-बाथरूम में स्पाई कैमरे, मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार
Go Back |
Yugvarta
, Sep 24, 2024 10:30 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
शकरपुर इलाके में एक UPSC की तैयारी कर रही लड़की के किराए के फ्लैट में जासूसी कैमरे लगाए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मकान मालिक के बेटे करन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पीड़ित छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में छिपे हुए कैमरे लगाए थे. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, UPSC की तैयारी कर रही छात्रा को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर अजीब गतिविधि दिखाई दी, जिससे उसे संदेह हुआ. उसने पाया कि उसका व्हाट्सऐप किसी अनजान लैपटॉप पर भी लॉग इन था. इससे शक बढ़ने पर उसने अपने फ्लैट की जांच की. बाथरूम के बल्ब होल्डर के अंदर एक छोटा सा स्पाई कैमरा मिला.
पुलिस को सूचित करने के बाद, जांच शुरू की गई और बाथरूम के अलावा बेडरूम में भी बल्ब होल्डर में एक और स्पाई कैमरा पाया गया. छात्रा ने बताया कि जब वह अपने घर उत्तर प्रदेश जाती थी, तो फ्लैट की चाबियां मकान मालिक के बेटे करन को सौंप देती थी. इसी दौरान मकान मालिक के बेटे करन ने तीन महीने पहले छात्रा के फ्लैट में कैमरे फिट किए थे.इन कैमरों को ऑनलाइन कनेक्ट किए बिना ही संचालित किया गया था, इसलिए करन को बार-बार चाबियां लेने का बहाना बनाना पड़ता ताकि वह कैमरे में रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर सके.
पुलिस ने करन के पास से दो लैपटॉप और एक स्पाई कैमरा बरामद किया, जिसमें लड़की की रिकॉर्ड की गई वीडियो मिलीं. करन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.