Oropouche Virus: ओरोपोच वायरस बन सकता है नया खतरा? ब्राजील में हुई दो मौतें
Go Back |
Yugvarta
, Jul 29, 2024 08:54 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
ब्राजील में ओरोपोच वायरस (Oropouche Virus) से दुनिया में पहली बार मौतें दर्ज की गई हैं. यह एक अज्ञात बीमारी है जो संक्रमित मच्छरों और मच्छरों के काटने से फैलती है. गुरुवार को ब्राजील के बहिया (Bahia) में दो महिलाओं की इस वायरस से मौत हो गई. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दोनों महिलाओं की उम्र 30 साल से कम थी. इस वायरस के लक्षण डेंगू के समान है.
यह वायरस दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका और कैरिबियन के कुछ हिस्सों में पाया गया है. PAHO ने कहा कि इस साल अब तक पांच देशों: ब्राजील, बोलीविया, पेरू, क्यूबा और कोलंबिया में ओरोपोच वायरस के 7,700 से अधिक मामले पाए गए हैं. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकेले ब्राजील में 2024 में 7,236 मामले दर्ज किए गए हैं.