Kedarnath Heli Service: हेलीकॉप्टर से जाना है केदारनाथ धाम? IRCTC से ऐसे करें बुकिंग
Go Back |
Yugvarta
, May 29, 2024 09:57 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून: चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2024) की शुरुआत 10 मई से हो गई है. उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा बड़े उत्साह से जारी है. बड़ी संख्या में लोग चारधाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा भी (Kedarnath Heli Service) चलाई जाती है क्योंकि कई श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा मुश्किल होती है. ऐसे में लोग हेलीकॉप्टर के सहारे यात्रा कर सकते हैं. अगर आप भी केदारनाथ धाम जा रहे हैं और हेलीकॉप्टर सर्विस बुक करवाना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये ही हेलीकॉप्टर बुक (Char Dham Yatra Helicopter Booking) करें.
IRCTC से आप केदारनाथ के अलावा हेमकुंड साहिब के लिए भी हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. ध्यान दें कि हेलीकॉप्टर बुकिंग हमेशा IRCTC से ही करें. किसी भी अन्य फर्जी APP या वेबसाइट से हेलीकॉप्टर बुकिंग न करें.
केदारनाथ आने वाले तमाम यात्री हेली बुकिंग (Kedarnath Heli Service) के लिए इस लिंक के जरिए कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट से हेली बुकिंग न करें ऐसे में आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसे करें हेली बुकिंग (Kedarnath Heli Service)
हेली सेवा बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट बनाएं.
https://heliyatra.irctc.co.in/ पर लॉग इन करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालकर सीटों की उपलब्धता चेक कर लें. एक व्यक्ति के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. वहीं,कई लोगों के लिए इस साथ बुकिंग करानी है तो ग्रुप आईडी डालें.
अपनी पसंद की डेट और टाइमिंग का स्लॉट चुनें.
ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बुकिंग कंफर्म करें.
इसके बाद आप अपनी टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन जरूरी (Chardham Yatra Registration)
हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार की पोर्टल पर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
टिकट की कीमत
केदारनाथ (Kedarnath Heli Service) के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की कीमत बुकिंग डेट के अनुसार बदलती रहती है. इसके अलावा आप किस पड़ाव से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर चाहते हैं उसके भी अलग दाम हैं. इसके लिए आपको 5 हजार से 10 हजार रुपये प्रति टिकट देने होंगे.