» सम्पादकीय
जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई
Go Back | प्रखर प्रकाश मिश्रा , May 05, 2024 09:57 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image अयोध्या/फ़ैज़ाबाद :  प्रखर प्रकाश मिश्रा के कलम से -
अयोध्या/फैजाबाद 5 मई : गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है प्रबिसि नगर कीजै सब काजा। हृदय राखि कौशलपुर राजा।।
रघुवर सरकार के अयोध्या धाम में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संध्याकाल प्रदोष बेला में पूजा अर्चना की और इसके बाद वह रोड शो के लिए निकले तो साधु संतों ने उन्हें वही आशीर्वाद दिया जो पवनसुत हनुमान जी को लंकिनी ने लंका में प्रवेश के वक्त दिया था और हनुमान जी ने लंका जला दी थी और वह वहां से सीता जी का पता लेकर राम जी के पास पहुंचे थे ऐसा

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राम भक्त के रूप में भगवान राम लला के दरबार में पूजा अर्चना की और उन्होंने रघुवर सरकार के आगे दंडवत होकर उन्हें प्रणाम किया आरती की और सनातन के कल्याण के साथ-साथ भाजपा की विजय की कामना की क्योंकि एक सनातन ही है जो वसुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की कामना करता है
मोदी ने आज बसंती कुर्ता और अचकन पहन रखी थी जिसके ऊपर उन्होंने पीतांबर अंग वस्त्र डाला हुआ था मंदिर में उन्होंने भगवान लाल के दर्शन के साथ उनकी परिक्रमा की और भगवान का आशीर्वाद लेने के संग उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और इसके बाद उन्होंने अपना दो किलोमीटर का लंबा रोड शो किया इस रोड शो में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह जीप में साथ-साथ थे।


अयोध्या रोड शो में नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोला लाखों देशवासियों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया अभिवादन किया और उनके प्रिय नेता ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया क्योंकि मोदी जानते हैं जनता ही जनार्दन है मोदी इस रोड शो के दौरान हाथों में कमल का फूल लिए चारों तरफ लोगों को दिखाकर वोट मांग रहे थे और उनके साथ योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह दे रहे थे
रोड शो में भगवा रंग पूरी तरीके से छाया हुआ था और बहुत से लोग हम मोदी का परिवार हैं ऐसी टीशर्ट पहन कर आए हुए थे क्या बच्चे क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग महिलाएं सब जय श्री राम के नारों के साथ-साथ मोदी मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे और नरेंद्र मोदी रामराज की स्थापना के लिए जनता जनार्दन के बीच एक बार फिर 400 पर के लिए वोट मांगते हुए नजर आए अब यह देखना है की 4 तारीख को उनकी मेहनत का फल बीजेपी को किस रूप में मिलता है।

जहां प्रथम चरण में 102 सीटों पर और दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ अब देखना यह होगा की बची हुई तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटें, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटें, पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटें, छठे चरण में सात राज्यों की 57 सीटें और सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग होने के बाद
अब देखना यह है की क्या रघुवर सरकार के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर पाएगी 400 पार ?

ही नजर आज अयोध्या में देखने को मिला,
गोस्वामी जी कहते हैंजा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई। जिनके कपट, दम्भ नहिं माया, तिनके ह्रदय बसहु रघुराया।। - जो कपट, दम्भ और माया से परे है, वो ही भगवान् श्री राम के कृपा पात्र है और जिन पर राम की कृपा है उन्हें कई सांसारिक दुःख छू तक नहीं सकता। और राम जी में यकीन रखने वाले नरेंद्र मोदी को विपक्ष जितना ज्यादा अपशब्द कहता है वह रघुवर सरकार की कृपा से मोदी को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं यही सनातन है कर्म करो फल की इच्छा मत करो क्योंकि फल तो प्रभु देंगे। और राम मंदिर इस बात का प्रमाण है भगवान राम में आस्था रखने वालों की अपने प्रभु के प्रति सत्य सनेहू थी इसी वजह से राम मंदिर का निर्माण हो सका जबकि कांग्रेस राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाती थी और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के वक्त में कर सेवकों पर गोली चलाने के आदेश दिए गए थे इसके लिए भी कहा गया है जाको प्रभु दारुण दुख देही । ताकी मति पहले हर लेही ।। जाको विधि पूरन सुख देहीं । ताकी मति निर्मल कर देही ।। जब रावण ने सीता जी का हरण किया तो प्रभु ने उसकी बुद्धि हर ली थी और जब भगवान राम से मिले तो उनकी बुद्धि निर्मल थी इसीलिए उन्हें भगवान के दर्शन हुए तो सत्य पर चलने वाले का रास्ता कांटो भरा तो हो सकता है लेकिन उसे मंजिल जरूर मिलती है और इस वक्त भी भाजपा एक परीक्षा के दौर से गुजर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्नि परीक्षा के दौर से और रघुवर सरकार के दर्शन करने के बाद जनता जनार्दन के बीच जाकर मोदी ने रोड शो जब किया तो अयोध्या जय श्री राम के नारों से गूंज उठा और वहां आया हर आदमी मोदी मोदी कर रहा था और यह भी आश्वासन दे रहा था अबकी बार 400 बार और लोग मोदी को गरीबों का मसीहा बता रहे थे अयोध्या दर्शन करने आए हरियाणा महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ झारखंड उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आए यात्रियों ने अपना समर्थन बीजेपी को देते हुए कहा की जीत मोदी की होगी लोगों ने यह भी कहा जिस तरह का विकास अयोध्या में और उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हुआ है उस की हम कल्पना में भी नहीं कर सकते थे यात्रियों ने यहां तक कहा मोदी ने गरीबों को घर दिए हैं गैस दी है अनाज दिया है सड़के बना रही हैं और बन गई हैं और हमें क्या चाहिए जब उनसे यह पूछा गया की मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है तो जनता का कहना था यही आदेश पहले क्यों नहीं आया नरेंद्र मोदी के ही शासन काल में क्यों आया महिलाओं का कहना था मोदी हमारे भाई हैं वही हमारे राजा है उन्होंने महिलाओं के लिए जो किया है इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया।

सुग्रीव किला लता चौक और रास्ते भर 2 किलोमीटर के मार्ग में लोगों ने भाव विभोर होकर मोदी का स्वागत किया कैलाश चंद्र मिश्रा ने कहा सिद्ध सरयू का सुंदर घाट बा यह राम जी का दरबार बा राम जी का ठाठ बा हमार ललाट पर सनातन के तिलक बा अबकी बार 400 पार बा शुभम राठौड़ ने कहा मध्य प्रदेश में इस बार भी सभी सीट बीजेपी जीतेगी शुभम ने दावा किया जितना विकास मोदी के वक्त में हुआ उतना कभी नहीं हुआ मैं मध्य प्रदेश से आया हूं कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण किया लेकिन बीजेपी ने जो कर दिखाया है उसका जवाब विपक्ष के पास नहीं है सुनील सिंह ने कहा मोदी हमारा भविष्य है।
  प्रखर प्रकाश मिश्रा
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Devotional atmosphere fills Gorakhnath Temple as CM
कुंभ की संवाद परंपरा को पुनर्जीवित कर
A society that respects women is capable
जम्मू-कश्मीर .उमर अब्दुल्ला, चुने गए विधायक दल
अखिलेश यादव को JNPC जाने से रोकने
सीएम योगी ने बेटियों के पांव पखार
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3278 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(840 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(824 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(746 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(714 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(675 Views )