देश में एथेनॉल, मेथेनॉल के फ्यूल पंप खुलेंगे. पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Go Back |
Yugvarta
, Sep 11, 2023 09:05 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों 100 फीसदी इथेनॉल पर चलने वाली कार से पर्दा हटाया था. असल में ये टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का एक नया वेरिएंट है, जिसे इथेनॉल पर चलाया जा सकेगा. ये फ्लेक्स फ्यूल कार भारत में कब आएगी, इसके बारे में नितिन गडकरी ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत की है.
इसके साथ ही नितिन गडकरी का कहना है कि देश में एथेनॉल, मेथेनॉल के फ्यूल पंप खुलेंगे. पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम होने से प्रदूषण में कमी आएगी. पेट्रोल डीजल बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था बदलेगी. एथेनॉल बेस्ड फ्यूल की कीमत 60-70 रुपये प्रति लीटर हो सकती है, जबकि देशभर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के आसपास चल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल बंद होगा तो देश की इकॉनमी में 18 करोड़ रुपये आएंगे.