» मनोरंजन
Film Wrap: कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का टीजर जारी, सुनील शेट्टी को क्यों मांगनी पड़ी माफी?
Go Back | Yugvarta , Jul 19, 2023 08:57 PM
0 Comments


0 times    0 times   

Delhi : 
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली थी. अब वो कश्मीर की ही कहानी पर एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर जारी कर दिया है. साउथ सुपरस्टार और पैन इंडिया एक्टर प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट से उनका लुक रिवील कर दिया गया है. इसके अलावा सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी चर्चा में बने हुए हैं. चलिए आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी बुधवार की पांच बड़ी खबरें बताते हैं.


1. कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का टीजर- मार्च 2022 में विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में फिल्म द कश्मीर फाइल्स आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. हालांकि फिल्म को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था. बाद में अग्निहोत्री ने कहा था कि वो इसकी अगली कड़ी भी लेकर आएंगे, जिसका टाइटल कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड होगा. बुधवार को उन्होंने अनरिपोर्टेड का टीजर जारी कर दिया है. ये एक वेब सीरीज है.

2. प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक- फिल्म बाहुबली से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास जनवरी 2024 में प्रोजेक्ट के नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी दिखने वाले हैं. आज इस फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.


3. आज पंकज त्रिपाठी भी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, 11 अगस्त को अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) रिलीज होने वाली है. हाल ही में खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है. अब इसपर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आप पूरी खबर पढ़कर जान सकते हैं.

4. कुछ समय से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा था कि इसका असर उनपर भी हुआ है, जिसके बाद उन्होंने टमाटर का इस्तेमाल कम कर दिया है. अब अपने इसी बयान को लेकर सुनील शेट्टी ने माफी मांगी है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
5. साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसके मद्देनजर 26 विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर गठबंधन बनाया है, जिसे INDIA नाम दिया गया है. कांग्रेस, टीएमसी जैसी बड़ी पार्टियां इसका हिस्सा हैं. गौरतलब है कि देश में कुछ भी होता है तो उसकी चर्चा मनोरंजन जगत में भी होती है. कई सितारे अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं. विवेक अग्निहोत्री, देवोलीना भट्टाचार्जी, प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा जैसे सितारों ने इस गठबंधन को लेकर रिएक्ट किया है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
सीएम धामी ने देशहित को सर्वोपरि रखने
राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में
कायर पाकिस्तानः संघर्ष विराम के कुछ घंटों
भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान, विदेश
अफवाहों पर ध्यान न दें, केदारनाथ धाम
 
 
Most Visited
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(263 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(245 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(180 Views )
दिल्ली की NCERT किताब से हटाया गया
(160 Views )
पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार
(157 Views )
India Slams Pakistan at UN: Deputy Envoy
(143 Views )