इस मंदिर में आपस में बात करती हैं मू्र्तियां, कोई नहीं जान पाया इनका रहस्य
Go Back |
Yugvarta
, Jun 06, 2023 10:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा. इस मंदिर के बारे में जानकर आपको भी शायद ही यकीन हो, क्योंकि इस मंदिर में एक ऐसा रहस्य मौजूद है जो सभी को हैरान कर देता है.
दरअसल, हम जिस मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं उसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में रखी गई मूर्जतियां आधी रात को आपस में बात करती हैं. कुछ लोगों को यह पहले वहम लगता था, लेकिन उसके बाद वैज्ञानिकों ने भी इस बात की पुष्टि की, कि मंदिर में कुछ ना कुछ तो अजीब जरुर है. क्योंकि मंदिर परिसर में किसी के भी नहीं होने पर यहां शब्द गूंजते रहते हैं. जब मध्य-रात्रि को लोग यहां से गुजरते हैं तो उन्हें आवाजें सुनाई पड़ती है. इस बात की पुष्टी इस इलाके में रहने वाले लोग करते हैं. नगर के कई लोगों का कहा की रात में मंदिर से बुदबुदाने की आवाज आती है.
अब तो वैज्ञानिक भी मान चुके हैं कि आधी रात को इस मंदिर में कुछ तो होता है, जो बहुत ही अजीब होता है. वैज्ञानिकों ने इस बात को तब स्वीकार जब उन्होंने ने खुद यहां रात बिताकर देखा. इस दौरान उन्होंने पाया की आधी रात को मंदिर से किसी के बुदबुदाने की आवाज आती है. जबकि मंदिर में उस वक्त कोई नहीं था. इस मंदिर की स्थापना लगभग 400 वर्ष पहले की गई थी.