CM approved : हाथरस में मेडिकल कालेज के बजट का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
Go Back |
Yugvarta
, Sep 22, 2022 11:28 AM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : CM approved : जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की कवायद शुरू हो गई है। इसके निर्माण के लिए बजट का रास्ता भी साफ हो गया है। पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज का निर्माण होगा। कुल बजट का 40 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
लंबे समय से उठ रही थी मांग : जिले में medical college की मांग लंबे समय से उठ रही थी। दो वर्ष पहले CM Yogi Adityanath ने हाथरस में मेडिकल कालेज बनाने को मंजूरी दी थी। इसके लिए जमीन की तलाश शुरू
CM approved लंबे समय से शहर में मेडिकल कालेज की मांग आखिर पूरी हो रही है। इसके निर्माण के लिए बजट का रास्ता भी साफ हो गया है। कुल बजट का 40 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा।
हुई। जलेसर रोड पर सीवेज फार्म, मेंडू कस्बे के पास, सासनी के पास पराग डेयरी पर मेडिकल कालेज बनाने पर मंथन किया गया। जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों जगह भ्रमण कर Parag Dairy की जमीन को मेडिकल कालेज के लिए सबसे बेहतर मानते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा था।
इसके बाद दिल्ली से भी पैनल ने आकर पराग डेयरी और अन्य स्थानों का भ्रमण किया था। इसके बाद कई महीने से यह मसला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब इसकी तस्वीर साफ हो गई है। पराग डेयरी पर ही मेडिकल कालेज बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। सबसे ज्यादा चिंता इसके बजट को लेकर चल रही थी मगर अब वह भी तस्वीर साफ हो गई है।
करीब 150 करोड़ मिलेगा केंद्र से : मेडिकल कालेज का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये से होना है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने वीजीएफ (viability gap financing) योजना के तहत प्रदेश के छह मेडिकल कालेजों को बजट देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इनमें हाथरस, बागपत, मैनपुरी, कासगंज, मैनपुरी और महोबा के मेडिकल कालेज शामिल हैं। मेडिकल कालेज के लिए करीब 150 करोड़ रुपये केंद्र से मिलेगा। पीपीपी माडल से यह मेडिकल कालेज संचालित किया जाएगा। 20 करोड़ रुपये रखरखाव के लिए बाद में केंद्र की ओर से दिया जाएगा। मेडिकल कालेज की डीपीआर, नक्शा, माडल आदि की प्रक्रिया अब जल्द शुरू होगी।
भाजपा नेताओं ने की थी पहल : मेडिकल कालेज के लिए भाजपा नेताओं ने अथक प्रयास किए। शासन स्तर पर लगातार इसकी पैरवी की। मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों से मेडिकल कालेज के लिए बात रखी। अब उनकी मेहनत सफल हो गई।
इनका कहना है
पीपीपी माडल से यह मेडिकल कालेज तैयार होगा। केंद्र की वीजीएफ योजना के तहत इसके लिए 40 प्रतिशत बजट मिलेगा। 20 फीसद बजट रखरखाव के लिए होगा। अब आगे निर्माण संबंधी कार्यवाही जल्द पूरी कराई जाएंगी।
- रमेश रंजन, डीएम हाथरस
मेडिकल कालेज के लिए लगातार लखनऊ में पैरवी की जा रही थी। इसकी मंजूरी और बजट के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद देती हूं।
- अंजुला माहौर, विधायक सदर
हाथरस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। मेडिकल कालेज के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के समक्ष लगातार बात रखी थी। अब जनता की मांग पूरी हो रही है।
- गौरव आर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा
हाथरस के लिए मेडिकल कालेज सपने जैसा था, वर्षों से हाथरस में मेडिकल कालेज की मांग की जा रही थी। इसके शिलान्यास के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से अनुरोध किया जाएगा।