» ज्योतिष/धर्म/वास्तु
अप्रैल 2022 में होगी ग्रहों की बड़ी उठापटक!,सभी 9 ग्रह राशियां बदलेंगे
Go Back | Yugvarta , Mar 28, 2022 08:56 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow : 
अप्रैल 2022 की शुरुआत बहुत खास है. महीने के दूसरे दिन से ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं और इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी. इस महीने सभी 9 ग्रह राशियां बदलेंगे. कुल मिलाकर इस महीने जमकर ज्‍योतिषी उठापठक रहेगी.
मेष (Aries) : फाइव ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कार्यक्षेत्र एवं परिवार में संघर्ष बढ़ाने का प्रयास करेंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु मानसिक उलझनों के कारण आप शारीरिक और मानसिक कमजोरी अनुभव करेंगे. इस माह आंख, नाक, कान या गले से जुडी समस्याएं परेशान करेंगी तो साथ ही मां के स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान रहेंगे.

वृषभ (Taurus) : द लवर्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपके जीवन में प्रेम का प्रभाव रहेगा. पुरानी चली आ रही समस्याएं सुलझेंगी और आपके संबंध बेहतर होंगे. माह के मध्य में धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु माह के अंतिम पड़ाव पर पित्त दोष के कारण समस्या होने की संभावना है.

मिथुन (Gemini) : सेवन ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह किसी भी प्रकार का निवेश करते समय सावधान रहें. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन में विवाद आदि के चलते परेशान रहेंगे. इस माह विशेषकर दूसरे सप्ताह यात्रा करते हुए अथवा वाहन चलाते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है. इस माह श्री राम की आराधना करें एवं मखाने का सेवन करें.

कर्क (Cancer) : द एम्पेरर कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह उच्चाधिकारी एवं आपके वृद्ध परिजनों का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. माह के अंतिम सप्ताह में सावधान रहने की आवश्यकता है. ससुराल पक्ष के वृद्धजनों को सम्मान न देने के कारण आपके वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं आ सकती हैं. यात्राएं लाभदायक रहेंगी.

सिंह (Leo) : नाइन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपको आर्थिक उन्नति के साथ ही पदोन्नति मिलने की सम्भावना है. जीवनसाथी के विशेष सहयोग से आप परिवार में प्रेम और सुख लाएंगे. इस माह पेट की समस्या के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. यह माह व्यापारिक यात्राओं के लिए अति उत्तम है.

कन्या (Virgo) : सेवन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपके लगभग सभी कार्यों में रुकावटें आएगी, जो आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. आर्थिक समस्याएं मन को व्यथित कर सकती हैं. इस माह आपकी झुंझलाहट के कारण परिवार में नकारात्मक वातावरण रहेगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है.

तुला (Libra) : टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपको अच्छा धन लाभ प्राप्त होगा. सभी प्रकार के पूर्व निवेशों का लाभ अब प्राप्त होगा तो वहीं नयी निवेश योजनाओं के लिए भी यह माह उत्तम है. कार्यक्षेत्र में विरोधी प्रयास करने पर भी आपका रास्ता नहीं रोक पाएंगे. यात्राओं के लिए भी यह माह उत्तम रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio) : फाइव ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपको नकारात्मक विचार परेशान करेंगे. पुरानी गलतियां याद करके आप व्यथित रहेंगे तो पुराना कोई संबंधी आकर उन दुखों को ताजा कर देगा. इस माह प्रेम संबंधों की बजाय काम-व्यापार पर ध्यान देना बेहतर होगा. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे. माइग्रेन एवं हृदय रोग के लिए सावधान रहें.


धनु (Sagittarius) : क्वीन ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी जिससे आप कार्यक्षेत्र में विशेष आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे. आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. वैवाहिक जीवन में कुछ कहासुनी की संभावना है. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. किसी धार्मिक आयोजन में सम्मलित होंगे.

मकर (Capricorn) : नाइट ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह भागदौड़ अधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी के साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त करेंगे. धैर्य की कमी आपको दुर्घटना का शिकार बना सकती है. परिवार में समस्याएं रहेंगी, एवं वैवाहिक जीवन में भी सुख की कमी की संभावना है.


कुम्भ (Aquarius) : द हैरोफन्ट कार्ड संकेत कर रहा है कि यह माह बौद्धिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ है. कार्यक्षेत्र में भविष्य की योजनाओं को समय देने की आवश्यकता है. छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो भाग्य साथ देगा और सफलता संभावित है. वैवाहिक जीवन में कुछ कलह की आशंका है मौन पर ध्यान दें. स्वास्थ सामान्य रहेगा.


मीन (Pisces) : स्ट्रेंथ कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह कार्यक्षेत्र में आपके साहस और चतुराई से आप सफलता प्राप्त करेंगे. पदोन्नति के साथ भी उच्चाधिकारियों से विशेष सहयोग मिलने की सम्भावना है. इस माह अपने अंतर्मन की बात सुनकर चलना बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. निवेश की योजना बनाने के लिए अनुकूल समय है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
जेवर मां- बहनों की अमानत, कांग्रेस उसे
कल है द्वितीय चरण का मतदान 8
"कांग्रेस का मंत्र है - कांग्रेस की
देहरादून: राष्ट्रपति मुर्मु ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय
श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों को
अब Credit Card जारी नहीं कर सकेगा
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(472 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(462 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(453 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(439 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(410 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(373 Views )