» खेल
IND vs SL 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 86/6, टीम इंडिया से अभी भी 166 रन पीछे
Go Back | Yugvarta , Mar 12, 2022 11:38 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi : 
बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे और अंतिम डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत (India) के 252 रनों के जवाब में श्रीलंका (Sri Lanka) ने 30 ओवरों में छह विकेट पर 86 रन बना लिए है. क्रीज पर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) (13) और लसिथ एम्बुलडेनिया (Lasith Embuldeniya) (0) मौजूद हैं. श्रीलंकाई टीम भारत से अभी भी 166 रनों से पीछे है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दो विकेट झटके और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, इससे पहले, पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल बिना कमाल दिखाए सस्ते में निपट गए. मयंक (4) रन आउट हो गए, उसके तुरंत बाद कप्तान रोहित (15) रन बनाकर एम्बुलडेनिया के शिकार बन गए. इस समय तक भारत का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बने थे.

शुरुआती झटके लगने के बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने पारी संभाली. इस दौरान दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिसे भारत का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता रहा. लेकिन दोनों के बीच लंबी होती साझेदारी (47) को प्रवीण जयविक्रमा ने तोड़ा, जब विहारी चार चौके की मदद से 81 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जल्द ही कोहली (23) भी धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

इसके बाद आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने लंच तक संभलकर खेला, जिससे भारत ने 29 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 93 रन जोड़े थे. लंच ब्रेक के बाद 93/4 से आगे खेलते हुए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ रन बनाए. इस दौरान पंत श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और चौकों की झड़ी लगा दी और भारत को 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन पंत की विस्फोटक पारी 39 रनों पर ही समाप्त हो गई, जब लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद, रवींद्र जडेजा (4), रविचंद्रन (13) और अश्विन अक्षर पटेल (9) जल्द ही पवेलियन लौट गए.

वहीं, दूसरे छोर पर श्रेयस टिके रहे और छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस समय तक भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन है. नौवें स्थान पर आए मोहम्मद शमी ने श्रेयस अय्यर का साथ देने का प्रयास किया. लेकिन शमी (5) धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर श्रेयस ने तेज से रन बटोरे, इस दौरान श्रेयस ने कई बड़े शॉट लगाए. लेकिन शतक से महज आठ रन से चूक गए और जयविक्रमा की गेंद पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 98 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे 59.1 ओवरों में भारत की पहली 252 रनों पर सिमट गई.

तीसरे सत्र में भारत की पहली पारी में 252 रनों के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उनकी आधी टीम 50 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. इस दौरान कुसल मेंडिस (2), दिमुथ करुणारत्ने (4), लाहिरु थिरिमाने (8), धनंजय डे सिल्वा (10) और चरिथ असलंका (5) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरी छोर पर एंजेलो मैथ्यूज अकेले टिके रहे और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ महत्वपूर्ण रन जोड़ने चले गए.

इस दौरान, संकट में दिख रही टीम को सातवें नंबर पर आए डिकवेला ने मैथ्यूज के साथ मिलकर संभाला और मैथ्यूज ने कुछ बड़े शॉट भी खेले, जिससे उनके स्कोरबोर्ड में इजाफा होता चला गया. लेकिन ज्यादा देर तक मैथ्यूज टिक नहीं सके और तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 85 गेंदों में 43 रन बनाकर बुमराह के शिकार बन गए, जिससे पहला दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 86 रन बन गए. डिकवेला (13) और एम्बुलडेनिया (0) क्रीज पर मौजूद हैं.

संक्षिप्त स्कोर :

भारत: 59.1 ओवरों में 252/10 (श्रेयस अय्यर 92, ऋषभ पंत 39, प्रवीण जयविक्रमा 3/81, लसिथ एम्बुलडेनिया 3/94).

श्रीलंका: 30 ओवरों में 86/6 (एंजेलो मैथ्यूज 43, निरोशन डिकवेला 13, जसप्रीत बुमराह 3/15, मोहम्मद शमी 2/18).
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली
दूसरे चरण में प्रदेश की 8 लोक
सीएम धामी ने आज किया चारधाम
आम आदमी को लगा बिजली का झटका,
लोकसभा चुनाव के दूसरे-चरण का मतदान जारी,
ELECTION 2024 : छिटपुट घटनाओं को छोड़
 
 
Most Visited
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(472 Views )
ऋषिकेश रैली में अचानक बोलते हुए रुक
(462 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(453 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(439 Views )
MI vs RCB / आरसीबी के खिलाफ
(412 Views )
Lok Sabha Elections / अभी थोड़ी देर
(374 Views )