CM Yogi in Firozabad: फीरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मेडिकल कालेज में जाना मरीजों का हाल
Go Back |
Yugvarta
, Aug 30, 2021 02:09 PM 0 Comments
0 times
0
times
Agra : तय कार्यक्रम के अनुसार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ फीरोजाबाद पहुंच चुके हैं। फीरोजाबाद पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां प्रभारी मंत्री और विधायक मनीष असीजा ने उनका स्वागत किया। थाेड़ी देर यहां रुकने के बाद सीएम सीधे फीरोजाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंच कर स्वास्थय सेवाओं का निरीक्षण करने के साथ मरीजों का हाल जाना। सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल के अलावा सुदामा नगर मोहल्ले का निरीक्षण भी करेंगे। वायरल और डेंगू से हो रही मौतों के बाद सीएम मरीजों और मृतकों के परिवार से मुलाकात भी करेंगे। उधर मुख्यमंत्री
CM Yogi in Firozabad फीरोजाबाद पुलिस लाइन में उतरा सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर। प्रभारी मंत्री और विधायक ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत। थाेड़ी देर रुक कर सीएम फीरोजाबाद मेडिलक कॉलेज रवाना हो गए। यहां वे स्वास्थय सेवाओं का हाल देखेंगे।
आगमन की सूचना पर कांग्रेसीजनों द्वारा विराेध किये जानकारी पर पुलिस पहुंच गइ और उन्हें रोक दिया। कांग्रेस का झंडा लिये पार्टी पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बता दें कि डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप सुहाग नगरी में पैर पसार चुका है। लगातार लोगों की जान बुखार के कारण जा रही है।
ब्रज में एक महीने से बेकाबू बुखार से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैैं। अब तक फीरोजाबाद में फील्ड में जाने से परहेज कर रहे अफसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद दौड़े, तो हालात भयावह मिले। दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी ही नहीं थे। डीएम ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच आठ और रोगियों की मृत्यु होने से जिले में मृतकों की संख्या 41 हो गई है। मुख्यमंत्री ने रविवार शाम शहर विधायक मनीष असीजा से हालात के बारे में जानकारी ली थी।