Pradhanmantri Greeb Kalyan yojna: "कोरोना काल" में नहीं रहेगा कोई भूखा सम्मान सहित "गरीब कल्याण योजना" के तहत बैग वितरित हुए
Go Back |
Yugvarta
, Aug 05, 2021 08:59 PM 0 Comments
0 times
0
times
सीतापुर मिश्रिख ग्राम Korouna : संदना (सीतापुर) ।
विकास क्षेत्र गोदलामऊ के ग्राम
कोरौना मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को राशन बैग का वितरण ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि व्दारा किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीतापुर मुनीन्द्र अवस्थी ने
कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिवेदी ने कहा आज हम जिस स्थान से राशन का वितरण कर रहे हैं वह स्थान भारतीय जनसंघ का दिया जलाने वाले स्वर्गीय शिव शंकर त्रिवेदी और सेवन भैया का स्थान है यह अत्यंत हर्ष का विषय है और सौभाग्य का भी l
कार्यक्रम स्थल पर श्री द्वारकाधीश इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित कुमार शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी मुकुंद उप प्रधानाचार्य हीरा लाल वर्मा ,दिनेश मिश्र राधेश्याम अवस्थी संदीप अवस्थी ,घनश्याम लाल सुधीर शास्त्री भी मौजूद रहे
कहां केंद्र व राज्य सरकार गरीबो को मुफ्त राशन दे रही है ।सभी पात्रों को राशन मिल जाये इसीलिए राशन की दुकानों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए सरकार ने बैग की व्यवस्था की है ताकि प्रत्येक को सम्मानजनक ढंग से राशन वितरण किया जा सके ।उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों से पात्र लोगों को समय से राशन वितरण हो सके इसके लिए ब्लॉक स्तर से निगरानी की जा रही हैं ।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिवेदी ने कहा आज हम जिस स्थान से राशन का वितरण कर रहे हैं वह स्थान भारतीय जनसंघ का दिया जलाने वाले स्वर्गीय शिव शंकर त्रिवेदी और सेवन भैया का स्थान है यह अत्यंत हर्ष का विषय है और सौभाग्य का भी l
कार्यक्रम स्थल पर श्री द्वारकाधीश इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित कुमार शर्मा समाजसेवी मुकुंद पूर्व उप प्रधानाचार्य हीरा लाल वर्मा ,दिनेश मिश्र राधेश्याम अवस्थी संदीप अवस्थी ,घनश्याम लाल सुधीर शास्त्री भी मौजूद रहे
संचालक दिलीप मिश्रा , एडीओ पंचायत मनोज सिंह , पंचयत सेक्रेटरी डी के सिंह डॉक्टर ओम प्रकाश अग्निहोत्री कोटा संचालक कोटेदार संचालक किरण देवी एवं ग्राम प्रधान विमला देवी व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार संतोष राजपूत सरल कुमार पांडे अखिलेश अग्निहोत्री दिलीप कुमार वेद प्रकाश राजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद थे ।