"उत्तर प्रदेश का गांव ""कोरौना""(ग्राम पंचायत) जिला सीतापुर में जहां कोरोना के मरीज एक आधे...
"पूरी है तैयारी ब्लॉक अधिकारी और प्रधान है मुस्तैद सैनिटाइजेशन और निपटने की सारी व्यवस्थाएं।
Go Back |
Yugvarta
, May 19, 2021 09:16 PM 0 Comments
1 times
0
times
कोरौना सीतापुर : 19 मई
गोंदलामऊ ब्लॉक मिश्रिख स्थित ग्राम पंचायत कोरौना। सिधौली से नैमिषारण्य जाते वक्त 25 किलोमीटर स्थित मेन रोड पर स्थित है
कोविड-19 के प्रबंधन के मामले में ग्रामसभा अव्वल है नाम जरूर कोरोना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज उप जिलाधिकारी मिश्रिखऔर ब्लॉक स्तर के अधिकारी खंड विकास अधिकारी सभी सतर्क रहते हैं। निगरानी समिति बन गई है और वह पूरा कार्य समय बद्ध तरीके से कर रही हैं
समय-समय पर भौतिक सत्यापन होता रहता है क्योंकि गांव ही का नाम करोना है राष्ट्रीय स्तर के इलेक्ट्रॉनिक चैनल भी कवरेज स्टोरी करते
यह बहुत ही पुरातन और धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का स्थान है जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है कारण्डव वन था यहां पर द्वारकाधीश तीर्थ है एवं इसी गांव से अत्यंत मनीषी विद्वान इंजीनियर साहित्यकार हाई कोर्ट के जज आईएएस आईपीएस पीसीएस भी हुए हैं वरिष्ठ पत्रकार भी एवं अन्य विधाओं के राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार भी रहे और हैं
रहते हैं और लगातार निगाह रखे रहते हैं।
बताते चलें प्रशासक नियुक्त रहने के कारण पंचायत सेक्रेट्री आए दिन इस गांव में बने रहते रहे हैं अब नवनिर्वाचित प्रधान विमला देवी हो गई हैं आज फिर पूरी ग्राम पंचायत को सैनिटाइज और सघन जांच की गई स्थितियां सामान्य रूप से पाई गई
लेकिन यहां पर कोरोना के यदा-कदा मामले ही सामने आए आज युद्ध स्तर पर लोगों को दवाई देने का काम यदि कहीं एक आधा कोविड-19 पेशेंट है वहां पर कंटेनमेंट जोन सदैव बनाई गई और उस मरीज का ध्यान रखा गया।
RT PCR टेस्ट हो या दवाई की किट का वितरण सुचारू रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है
यह बहुत ही पुरातन और धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का स्थान है जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है कारण्डव वन था यहां पर द्वारकाधीश तीर्थ है एवं इसी गांव से अत्यंत मनीषी विद्वान इंजीनियर साहित्यकार हाई कोर्ट के जज आईएएस पीसीएस भी हुए हैं वरिष्ठ पत्रकार भी एवं अन्य विधाओं के राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार भी रहे और हैं
पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रशासन गोंदलामऊ ब्लॉक है जहां के खंड विकास अधिकारी विकास यादव एवं ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी धीरेंद्र कुमार सिंह एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह आशा बहू एवं ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित क्योंकि यहां पर इस बार प्रधान की सीट पिछड़ा वर्ग महिला की थी विमला देवी निर्वाचित हुए थी
यह वह स्थान है जो आध्यात्मिक और धार्मिक स्थान नैमिषारण्य 84 कोसी परिक्रमा का प्रथम शुरुआती पड़ाव है जहां पर 88 हजार ऋषि मुनि ने तपस्या की थी और महर्षि दधीच ने अपनी अस्थियों दान किया था