केंद्रीय गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान : सीएम योगी
Go Back |
Yugvarta
, Aug 30, 2025 12:01 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
लखनऊ, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इसे “अक्षम्य और घोर निंदनीय” करार देते हुए कहा कि यह टिप्पणी न सिर्फ भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का भी अपमान है।
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है। तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है।”
उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस को देश से इस टिप्पणी के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि अभद्र भाषा और असंसदीय शब्दावली का प्रयोग राजनीतिक संवाद की गरिमा को आहत करता है और यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।