उत्तराखंड में रेड अलर्ट, अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
Go Back |
Yugvarta
, Aug 29, 2025 02:34 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 29 अगस्त 2025 : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 29 अगस्त दोपहर 12:46 बजे से 30 अगस्त दोपहर 12:46 बजे तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
किन क्षेत्रों में अलर्ट
रेड अलर्ट के दायरे में आने वाले प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं:
• चकराता
• डोईवाला
• बद्रीनाथ
• केदारनाथ
• सोनप्रयाग
• जोशीमठ
• थराली
• कपकोट
• विकासनगर
तथा इनके आस-पास के इलाके।
बारिश के साथ गरज-बिजली का भी खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ गरज, बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश की स्थिति भी बन सकती है। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।