» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
स्वदेशी मॉडल से साकार होगा विकसित भारत का संकल्प- सीएम योगी
Go Back | Yugvarta , Aug 15, 2025 09:35 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  लखनऊ, 15 अगस्त। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधान भवन के सामने आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम योगी ने स्वाधीनता संग्राम के नायकों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति संकल्प और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का महापर्व है। सीएम ने भारतीय सेना के शौर्य, स्वदेशी मॉडल की ताकत और उत्तर प्रदेश की प्रगति को रेखांकित करते

देशभक्ति से सराबोर रहा स्वतंत्रता दिवस समारोह-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के सामने आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई, जिसने उपस्थित जनसमूह में उत्साह भर दिया।

समारोह में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, सिक्किम और गुजरात के 180 कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों में गर्व और उमंग का भाव जागृत किया।

लखनऊ का हजरतगंज से लेकर विधान भवन तक का क्षेत्र तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। लोग तिरंगा थामे, उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते देखे गए। सड़कों पर तिरंगों की लहर और देशभक्ति के नारों ने माहौल को और जीवंत बना दिया।

#स्वतंत्रता_दिवस_2025 #योगी_आदित्यनाथ #विधान_भवन #ध्वजारोहण #आत्मनिर्भर_भारत #स्वदेशी_मॉडल #विकसित_भारत #ऑपरेशन_सिंदूर #वन_डिस्ट्रिक्ट_वन_प्रोडक्ट #वोकल_फॉर_लोकल #बाबा_साहब_अंबेडकर #मिशन_मिलेट #सुरक्षा_मॉडल #गन्ना_किसान #एमएसएमई #सीएम_युवा_उद्यमी_स्कीम #शिक्षा_सुधार #स्वास्थ्य_सुधार #इंफ्रास्ट्रक्चर #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #शौर्य_चक्र #वीर_चक्र

हुए 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने का आह्वान किया।

सीएम योगी ने स्वाधीनता संग्राम के नायकों को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने कहा कि अनगिनत क्रांतिकारियों, स्वाधीनता सेनानियों और वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान ने देश को सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्त कराया। इस दौरान सीएम योगी ने महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले जवानों को आभार प्रकट किया। सीएम योगी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी हथियारों की ताकत की सराहना की, जिसने विपरीत परिस्थितियों में दुश्मनों को परास्त कर भारत की एकता और अखंडता को संरक्षित किया। सीएम ने कहा कि लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल और स्वदेशी ड्रोन ने वैश्विक स्तर पर भारत की सामर्थ्य का लोहा मनवाया है।

स्वतंत्रता स्वच्छंदता नहीं, कर्तव्यों का महापर्व है- सीएम योगी
सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि स्वतंत्रता का मतलब उच्चचिलता और स्वच्छंदता नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए हर प्रदेशवासी के लिए अपने कर्तव्यों के साथ संकल्पित होने का एक महापर्व है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी और उत्तर प्रदेशवासी को अपने समाज, प्रदेश और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता के शताब्दी महोत्सव 2047 के लिए दिए गए विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यदि हर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करे, तो यह संकल्प शीघ्र साकार होगा और भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।

भारत के स्वदेशी मॉडल और मेक इन इंडिया पहल ने वैश्विक स्तर पर देश की ताकत का एहसास कराया - योगी
सीएम योगी ने पिछले 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, जो अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने स्वदेशी मॉडल और मेक इन इंडिया पहल की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त स्वदेशी मिसाइलों और ड्रोनों ने न केवल भारत की रक्षा क्षमता को साबित किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वदेशी तकनीक की ताकत का एहसास कराया। सीएम ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से देश का धन देश में रहेगा, जिससे कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने उपहार और दैनिक उपयोग की वस्तुओं को स्वदेशी खरीदने का आह्वान किया, ताकि भारत की आर्थिक समृद्धि बढ़े।

सीएम योगी ने प्रस्तुत किया उत्तर प्रदेश की प्रगति का आठ वर्षों का लेखा-जोखा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की आठ वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले राज्य में अराजकता, दंगे और असुरक्षा का माहौल था। बेटियां, व्यापारी और आम नागरिक सुरक्षित नहीं थे। लेकिन पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा का एक नया मॉडल प्रस्तुत किया है। राज्य अब दंगा मुक्त है और सुशासन का प्रतीक बन चुका है। आर्थिक क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश का जीएसडीपी 13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति आय 43,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है। सीएम ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय विकास दर से बेहतर प्रदर्शन किया।

निवेश के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की- मुख्यमंत्री
निवेश के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। सीएम ने बताया कि 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश जमीनी स्तर पर उतरे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला। पिछले आठ वर्षों में 8.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां और 1 करोड़ 62 लाख युवाओं को एमएसएमई सेक्टर में रोजगार प्रदान किया गया। सीएम युवा उद्यमी स्कीम के तहत 21-40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त लोन और 10% मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 70,000 युवा जुड़े हैं। 96 लाख एमएसएमई इकाइयों को 5 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा और जीएसटी देने वाले व्यापारियों को 10 लाख रुपये की व्यापारी कल्याण बीमा दी जा रही है।

स्वदेशी और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपी की सफलता के आधार - सीएम योगी
सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वोकल फॉर लोकल अभियानों को उत्तर प्रदेश की सफलता का आधार बताया। 2017 से पहले हस्तशिल्पी और कारीगर निराशा और पलायन का शिकार थे, लेकिन ओडीओपी ने स्थानीय उत्पादों को नई डिजाइन, तकनीक और पैकेजिंग के साथ वैश्विक बाजार तक पहुंचाया। इससे निर्यात दोगुना से अधिक बढ़ा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान और पीएम विश्वकर्मा स्कीम ने 16 प्रकार के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन दिया। मिशन मिलेट के तहत 34 जनपदों में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो नेचुरल फार्मिंग के जरिए लागत कम करेगा और स्वास्थ्य समस्याओं पर अंकुश लगाएगा।

कृषि क्षेत्र में उठाए क्रांतिकारी कदम- मुख्यमंत्री
कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। सीएम ने बताया कि 1996-2017 तक जितना गन्ना भुगतान हुआ, उससे अधिक 2,86,000 करोड़ रुपये पिछले आठ वर्षों में किसानों के खातों में पहुंचे। दलहन, तिलहन, आलू, ज्वार, बाजरा, मकई, धान, गेहूं, गन्ना और एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश अग्रणी है। हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन में भी व्यापक संभावनाएं हैं। अन्नदाता किसानों के लिए 5 लाख रुपये की मुख्यमंत्री कृषक कल्याण बीमा, वन्य जीव संघर्ष या सर्पदंश में 4 लाख रुपये की सहायता और मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। लखनऊ में चौधरी चरण सिंह के नाम पर सीड पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

शिक्षा और स्वास्थ्य में हुए बेहतर सुधार- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1 लाख 36 हजार विद्यालयों का कायाकल्प हुआ। 18 अटल आवासीय विद्यालय, सीएम कॉम्पोजिट विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को मजबूत किया गया। प्रोजेक्ट अलंकार से जर्जर विद्यालय डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास में बदले। सीएम पोषण मिशन और आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्वास्थ्य में, 1947-2017 तक 40 मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन पिछले आठ वर्षों में 40 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स स्थापित किए गए। हर जनपद में डायलिसिस और ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुविधा उपलब्ध है। टीबी मुक्त अभियान से 7,700 ग्राम पंचायतें मुक्त हुईं।

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में यूपी में दिख रहा बदलाव- सीएम
इंफ्रास्ट्रक्चर में उत्तर प्रदेश ने सात एक्सप्रेसवे, 16 एयरपोर्ट, मेट्रो और रैपिड रेल नेटवर्क स्थापित किए। जेवर में पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माणाधीन है। पर्यावरण संरक्षण के लिए 247 करोड़ वृक्षारोपण किए गए, जिससे फॉरेस्ट कवर बढ़ा। 17वीं विधानसभा में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर विधानसभा में 36 घंटे लगातार चर्चा हुई थी, 18वीं विधानसभा में रातभर चर्चा हुई, यूपी में विधायिका कैसै काम करती है यह उसका एक मॉडल है जो उत्तर प्रदेश की प्रगति का आधार बनी है।

गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़कर रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं- सीएम
सीएम ने कहा कि 15 लाख गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़ा गया और रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। 2047 तक उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए लखनऊ में उनके नाम पर इंटरनेशनल सेंटर और विशेष स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की भागीदारी 14% से बढ़कर 35% हुई, जिसे 50% तक ले जाया जाएगा।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
गैरसैण विधानसभा मानसून सत्र: नाराज हुए धामी,बोले
उत्तराखंड:अगले साल खत्म होगा मदरसा बोर्ड, बना
उत्तराखंड की सबसे युवा ग्राम प्रधान प्रियंका
Uttarakhand: धामी कैबिनेट में महिलाओं, युवाओं और
यूपी फुटवियर-लेदर नीति 2025 : निजी औद्योगिक
Cultural Programs to be Organized at Religious,
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1371 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(609 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(587 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(583 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(504 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(502 Views )