आईटी और फार्मा सेक्टर में मजबूती, सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
Go Back |
Yugvarta
, Aug 14, 2025 11:09 AM 0 Comments
0 times
0
times
New Delhi :
नई दिल्ली, 14 अगस्त : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 0.15% बढ़कर 80,657 अंक पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 21 अंक (0.08%) बढ़कर 24,638 अंक पर पहुंचा। बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% और बीएसई मिडकैप में 0.30% की बढ़त दर्ज हुई।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस और टॉप गेनर्स-लूजर्स-
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल 1.05% गिरा, जबकि निफ्टी आईटी 0.76% और निफ्टी फार्मा 0.93% बढ़े। निफ्टी में इंफोसिस 1.29% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, इसके बाद एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, अदानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल्स का स्थान रहा। वहीं, टाटा स्टील 1.22% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, उसके बाद ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंडाल्को शामिल रहे।
बाजार की दिशा पर नजर-
विश्लेषकों के अनुसार, बाजार डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन समिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संदेश से संकेत पाने के इंतजार में वेट-एंड-वॉच मोड में है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजय कुमार ने कहा कि तकनीकी दृष्टिकोण से, बाजार ओवरसोल्ड स्थिति में है और शॉर्ट-पोजिशन ज्यादा हैं। कोई भी सकारात्मक खबर जो शॉर्ट कवरिंग को बढ़ावा दे, तेजी ला सकती है।
निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल-
चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, “नीचे की ओर, निफ्टी के लिए तत्काल समर्थन 24,500 पर है, उसके बाद 24,400-24,300 का क्षेत्र है। जब तक सूचकांक इन समर्थन स्तरों से ऊपर बना रहता है, तब तक बिकवाली का दबाव जारी रहने की संभावना नहीं है। ऊपर की ओर, 24,700 तत्काल प्रतिरोध का काम करेगा।”
सीपीआई मुद्रास्फीति दर में गिरावट-
खाद्य कीमतों में कमी से जुलाई में भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दर घटकर 1.55% हो गई। यह जून 2017 के बाद से खुदरा मुद्रास्फीति का सबसे निचला सालाना स्तर है।
वैश्विक बाजारों का रुख-
ट्रंप के व्यापार रुख और वैश्विक जोखिमों के बावजूद, भारत की विकास-मुद्रास्फीति स्थिति वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुकूल बनी हुई है। एशिया-प्रशांत बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिकी बाजारों में कल बढ़त दर्ज की गई — डॉव जोन्स 1.04%, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.32% और नैस्डैक कंपोजिट 0.14% बढ़ा। जापान का निक्केई 1.36% गिरा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.09% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28% नीचे रहा। शंघाई कंपोजिट 0.2% चढ़ा, जबकि शेन्जेन कंपोजिट 0.15% गिरा।
एफआईआई-डीआईआई का निवेश रुख-
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 5,623.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।