» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
कांग्रेस ने मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर आतंकवादियों को बचाने का काम किया : योगी
Go Back | Yugvarta , Aug 04, 2025 06:55 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Meerut :  मेरठ, 04 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां राष्ट्रवादियों को फंसाने की साजिश करती हैं। मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर, आतंकवादियों को बचाने का काम किया गया। आज वही लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि “क्या कांग्रेस अपने पापों के लिए देश से माफी मांगेगी? । सीएम योगी मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस

क्या कांग्रेस अपने पापों के लिए देश से माफी मांगेगी- सीएम योगी

सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है- योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां राष्ट्रवादियों को फंसाने की साजिश करती हैं- सीएम योगी

सीएम योगी ने मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का किया भूमिपूजन

टाउनशिप के साथ मंडलीय कार्यालय, मेडिकल-कॉलेज और टेक्निकल संस्थानों की सुविधा

सीएम योगी ने मेरठ के सर्किट हाउस को नए स्वरूप में पुनर्निर्मित करने की घोषणा की

अब रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास से मेरठ बना रही अपनी पहचान- सीएम

सीएम योगी ने कहा- मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की सबसे बड़ी सफलता है

सोतीगंज की पहचान अब खत्म, मेरठ अब माफियामुक्त, दंगामुक्त और विकास की मुख्यधारा से जुड़ा हुआ शहर है- मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना के लाभार्थियों को दी आर्थिक सहायता

8, 9 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश की सभी परिवहन व नगर बस सेवाएं बहनों के लिए निःशुल्क रहेंगी- सीएम योगी

#मेरठ_का_विकास,#योगी_के_सपने, #डबल_इंजन_सरकार, #इंटीग्रेटेड_टाउनशिप, #युवा_उद्यमिता, #MeerutDevelopment, #YogiInMeerut, #DoubleEngineGrowth, #IntegratedTownship, #EmpoweringYouth

की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में विकास की नई इबारत लिखते हुए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन किया। 295 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली यह परियोजना मेरठ को आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं का एक आधुनिक केंद्र बनाएगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सशक्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए मालेगांव जैसे मुद्दों पर उनकी नीतियों की आलोचना की।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ की नई पहचान- सीएम-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में शुरू की गई इस विशाल टाउनशिप परियोजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे ‘अटल शताब्दी’ के नाम दिया। यह परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नागरिकों के लिए सस्ते और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराएगी। सीएम ने कहा कि यह टाउनशिप मेरठ को एक नया स्वरूप देगी, जिसमें आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कॉलेज भी होंगे। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मेरठ को विकास का एक नया केंद्र बनाया जाएगा।

सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान-
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 675 उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। साथ ही, 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी गईं, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन पहलों से मेरठ में आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण को नई गति मिली है।

अब मेरठ स्पोर्ट्स आइटम्स के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है- मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने मेरठ की बदलती छवि पर जोर देते हुए कहा कि पहले मेरठ की पहचान ‘सोतीगंज’ जैसे चोर बाजार से थी, लेकिन आज यह शहर रैपिड रेल, 12-लेन एक्सप्रेसवे और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत स्पोर्ट्स आइटम्स के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है। मेरठ से प्रयागराज तक देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक लोकार्पित होगा, जो मेरठ से लखनऊ की दूरी को मात्र 6 घंटे में कर देगा। सीएम ने यहां इनर रिंग रोड और सर्किट हाउस के पुनर्निर्माण जैसे अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की।

कांग्रेस ने मालेगांव की घटना में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर राष्ट्रवादी नेतृत्व को बदनाम किया- योगी आदित्यनाथ-
सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर मालेगांव जैसे मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव की घटना में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर राष्ट्रवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की थी। आतंकवाद के प्रति उनकी नरम नीति और समाज को जाति-क्षेत्र के आधार पर बांटने की रणनीति देश के लिए हानिकारक रही है। सीएम योगी ने कांग्रेस से इस ‘पाप’ के लिए देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अपने इस पाप के लिए देश से माफी मांगेगी?। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो बिना भेदभाव के सबके विकास को सुनिश्चित करती है।

हमें विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए- सीएम योगी-
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत के विजन को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम्स को वैश्विक पहचान दे रही है। हमें विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि हमारा पैसा आतंकवाद जैसी गतिविधियों में न जाए।

रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त होगी बस सेवा-
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि रक्षाबंधन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं को हम बहनों के लिए फ्री में यातायात के लिए छोड़ेंगे। तीनों दिन फ्री में उनका यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। बहनें उत्तर प्रदेश के अंदर जहां भी यात्रा करना चाहेंगी परिवहन निगम के बस में निःशुल्क सुविधा अवश्य प्राप्त होगी। इस दौरान यातायात में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

दंगों को पीछे छोड़ मेरठ आज प्रगति की राह पर बढ़ चला है- सीएम-
सीएम योगी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति ने मेरठ को दंगों और अपराधों से मुक्त कर विकास की राह पर ला खड़ा किया है। आठ साल पहले मेरठ दंगों की आग में झुलसता था, लेकिन आज यह रैपिड रेल और एक्सप्रेसवे जैसे बुनियादी ढांचे के साथ प्रगति कर रहा है। मेरठ से हरिद्वार तक एक्सप्रेसवे के सर्वे कार्य की शुरुआत और मंडलीय कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने की योजना भी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

इस दौरान राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, डॉ. सोमेन्द्र तोमर, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, लोकसभा सांसद अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, महापौर, हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, गुलाम मोहम्मद, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, दिनेश गोयल, अश्विनी त्यागी, धर्मेन्द्र भारद्वाज समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
आमजन से व्यवहार ठीक रखें जनसेवक, दुर्व्यवहार
क्रिकेट इतिहास का काला दिन, नामी क्रिकेटर
राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत
श्री नारायण गुरु जयंती पर पीएम मोदी
हर्षिल क्षेत्र के किसानों को सरकार करेगी
राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1554 Views )
Salakaar Review: A Rushed Tribute to Ajit
(682 Views )
Lunar Eclipse 2025: Common Myths About Food
(651 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(647 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(619 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(615 Views )