NISAR सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, इसरो और नासा के संयुक्त मिशन से, करेगा धरती की निगरानी
Go Back |
Yugvarta
, Jul 30, 2025 07:40 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों, इसरो(ISRO) और नासा(NASA) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया निसार(NISAR) उपग्रह GSLV-S16 रॉकेट के जरिए आज शाम को 5:40 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ । यह उपग्रह धरती पर अपनी पैनी नजर रखेगा।
आपको बता दें, 2,392 किलो का ये NISAR उपग्रह अपनी तरह का पहला ऐसा उपग्रह है जो दोहरी फ्रीक्वेंसी वाले सिंथेटिक एपर्चर रडार (NASA का L-बैंड और ISRO का S-बैंड) का उपयोग करेगा। इस मिशन में नासा का 12 मीटर लंबा फैलने वाला जालीदार ऐंटीना लगाया गया है, जिसे इसरो के 13k सैटेलाइट बस में जोड़ा गया है।
मिशन NISAR से होगी धरती की निगरानी
ISRO के अनुसार, ये उपग्रह 242 किलोमीटर चौड़ाई के क्षेत्र में धरती की निगरानी करेगा और पहली बार SweepSAR तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इसे 740 किलोमीटर की ऊंचाई से लॉन्च किया गया है । ये उपग्रह किसी भी मौसम में 24 घंटे, धरती की तस्वीरें ले सकता है। इसके जरिए भूस्खलन की पहचान, आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की निगरानी में मदद मिलेगी। NISAR
इसरो ने कहा है कि NISAR नाम का ये उपग्रह भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा और धरती के प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी में भी अहम भूमिका निभाएगा।