» मुख्यमंत्री सूचना यू पी
बरसात पूर्व करा लें अधिकाधिक निर्माण कार्य : सीएम योगी
Go Back | Yugvarta , May 11, 2025 10:30 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Gorakhpur :  गोरखपुर, 11 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर विकास परियोजना की एक समय सीमा तय होती है और उसे उसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह व्यावहारिक रूप से समझना होगा कि बरसात का मौसम शुरू होने पर खुले में होने वाला निर्माण कार्य प्रभावित होता है इसलिए विकास की जितनी भी परियोजनाओं पर काम चल रहा है, उनसे संबंधित अधिकाधिक निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे कर लिए जाएं।

सीएम योगी रविवार शाम गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में वरिष्ठ

विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

विकास परियोजनाओं का पर्यवेक्षण करते रहें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी

अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सभी प्रमुख विकास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि हर परियोजना की उस विभाग स्तर पर और उसके बाद वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर पर पंद्रह दिन की अवधि में पर्यवेक्षण और समीक्षा होनी चाहिए। नियमित पर्यवेक्षण से जवाबदेही तय होती है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में जमीन अधिग्रहण का मामला निस्तारित हो गया है, अब उनके निर्माण पर युद्ध स्तरीय ध्यान दिया जाए।

कहीं भी न हो जलभराव, बरसात पूर्व सुनिश्चित करें-
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आगामी माह के दूसरे पखवाड़े के बरसात का समय शुरू हो सकता है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि बरसात होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा काम हुआ है, इसे लगातार उत्कृष्टता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। समय रहते सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना पर गंभीरता से ध्यान देकर इसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास हो।

नागरिक सुविधाओं पर दें ध्यान, समस्या निस्तारण में लाएं तेजी-
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें। शहरों और गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें।

अपराधियों पर जारी रहे सख्ती-
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। हर छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में पुलिस पैट्रोलिंग और फुट पैट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें। सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों। टेम्पो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
President Murmu to Unveil Public Projects and
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास
उत्तराखंड : 30 जून को मैदानी जिलों
Unnao : CM योगी ने जनपद उन्नाव
सभी 75 जिलों से 30 जून तक
उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थनगर के 17 लोग
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(794 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(436 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(358 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(352 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(350 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(331 Views )