देहरादून यातायात सुधार के लिए मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश
Go Back |
Yugvarta
, Apr 28, 2025 08:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून 28 अप्रैल : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की अद्यतन जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर की यातायात संकुलन की समस्या को दूर करने हेतु तैयार योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए।
मुख्य सचिव ने सचिव लोक निर्माण विभाग को शहर के यातायात संकुलन वाले चिन्हित 10 चौराहों में सुधार के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करते हुए डीपीआर तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं एसएसपी देहरादून को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और इसके लिए लगातार अभियान चलाने को कहा। उन्होंने नए पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने और स्कूल खुलने व छुट्टी के समय में बदलाव हेतु स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से संवाद करने की बात भी कही।
मुख्य सचिव ने एमडीडीए को आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए और व्यापारियों को शीघ्र प्लॉट आबंटन का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आढ़त बाजार शिफ्टिंग के लिए समय सीमा तय कर उसे सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही वाणिज्यिक परिसरों और शॉपिंग मॉल्स की पार्किंग व्यवस्था का सर्वे कर, पार्किंग का सही उपयोग न करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।
मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों और भावी पीढ़ी में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यातायात पार्क तैयार किए जाएं। फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए। उन्होंने गलत पार्किंग पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए।
इस अवसर पर सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय कुमार, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड रोडवेज रीना जोशी और उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन से बृजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।