पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट: 250 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान, वीजा रद्द
Go Back |
Yugvarta
, Apr 25, 2025 07:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने राज्य के विभिन्न जिलों में रह रहे 250 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है, जिनके वीजा अब रद्द कर दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन नागरिकों में अधिकांश वे लोग हैं जो वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहे थे या जिनके दस्तावेजों में अनियमितताएं पाई गईं। इन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने का नोटिस दिया गया है। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जैसे इलाकों में इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल जांच करें और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखें। यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहलगाम हमले में विदेशी नेटवर्क की भूमिका की जांच के तहत की जा रही है। सरकार किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को लेकर अब सख्त रवैया अपना चुकी है। इस कदम से देशभर में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।