भारत में लॉन्च हुआ Tata Punch का अपडेटेड वर्जन, 6.13 लाख रुपए है कीमत
Go Back |
Yugvarta
, Sep 19, 2024 06:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
2024 Tata Punch भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। अपडेटेड टाटा पंच सिट्रोएन C3 और हुंडई एक्सटर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
मौजूदा टाटा पंच केवल 4 वेरिएंट्स में आती है लेकिन इस अपडेटेड वर्जन प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, अचीव्ड+, अचीव्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस वेरिएंट्स में लाया गया है।
इंजन
2024 Tata Punch में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
शामिल किए गए नए फीचर्स
नई टाटा पंच में अब सेंटर कंसोल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है। ये सभी फीचर्स आने के बाद टाटा पंच पहले से ज्यादा मॉडर्न और कम्फ़र्टेबल बना दिया है।