उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को नौकरी देगा टाटा ग्रुप, रहना-खाना भी फ्री
Go Back |
Yugvarta
, Aug 27, 2024 10:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
Job Updates: नौकरी की तलाश कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, टाटा समूह ने राज्य की 4000 महिला अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का अवसर प्रदान किया है। देश की नामी टाटा कंपनी ने उत्तराखंड नियोजन विभाग को पत्र भेजा है, जिसके तहत टाटा ग्रुप अपने कर्नाटका स्थित प्लांट में प्रदेश की 4000 महिला अभ्यर्थियों को एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत वेकैंसी निकाने जा रही है।
4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती
बता दें कि टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखंड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय की ओर से इस मामले में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट और नोडल फॉर ईएपी सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर जानकारी दी है। एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत टाटा के होसुर तमिलनाडु और कोलार कर्नाटक स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
एमपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फिर 12वीं पास रखी गई है। साथ ही एनएटीएस के लिए 10वीं पास या 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा। टाटा कंपनी ने पत्र भेजकर जानकारी दी कि चयन के बाद इन युवतियों को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में तैनात किया जाएगा। जिसके लिए इन्हे एक निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने और आने जाने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।