CAT Exam 2024: कैट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, iimcat.ac.in पर भरे एप्लीकेशन फॉर्म
Go Back |
Yugvarta
, Aug 01, 2024 10:52 AM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
CAT Exam 2024 Registration: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने आज, 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर MBA प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैट परीक्षा 2024 24 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एग्जाम की डेट भी आ चुकी है, इसलिए स्टूडेंट्स अपनी तैयारी तेज कर लें. क्योंकि एग्जाम होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.
इस दिन होगी कैट परीक्षा
कैट परीक्षा 24 नवंबर को होगी. CAT 2024 एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी किए जाएंगे.प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कैट फीस पेमेंट शामिल है, जो एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये और अन्य के लिए 2,500 रुपये है. कैट एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, कैट 2024 परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी.पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
कैट एग्जाम पेपर पैटर्न
कैट 2024 परीक्षा में तीन खंड होंगे.मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR), और मात्रात्मक योग्यता (QA). CAT 2024 के पेपर में कुल 66 प्रश्न होंगे. कैट मार्किंग स्किम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 नंबर दिए जाएंगे. प्रत्येक गलत आंसर के लिए एक नंबर काटा जाएगा.