धार्मिक कॉरिडोर से खाद्य सुरक्षा तक: उत्तराखंड के सीएम धामी का दावा, मोदी की गारंटी दिखाएगी नए इतिहास की राह
Go Back |
Yugvarta
, Apr 15, 2024 04:51 PM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाबत आज यह दावा किया कि आने वाले समय में जिस प्रकार उत्तराखंड में UCC लागू है इस वृहद स्तर पर जमीन पर लागू किया जाएगा और आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा और आधुनिक पर्यटन से रोजगार के तहत उत्तराखंड की सरकार आने वाली केंद्र सरकार के तहत बेहतर काम करके दिखाएंगे धामी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान देहरादून में यह दावा किया की इस बार भी हम पांचो सीट जीतकर सूबे में एक नया इतिहास बनाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने दावा किया कि जिस तरीके से भव्य काशी बनी है उसी तरीके से यहां धार्मिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे गंगा कॉरिडोर यमुना कॉरिडोर इसी के तहत कालसी में हरीघाट का निर्माण किया जा रहा है इससे रोजगार के और अवसर पैदा होंगे पूर्णागिरि के पास शारदा कॉरिडोर बनाया जाएगा और राज्य की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार पहले से ही योजनाओं पर काम कर रही है हमारे संकल्प पत्र में भी इसका जिक्र किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ उत्तराखंड का यह दशक सफलताओं के नए मानदंड हासिल करेगा इसके लिए विशेष तौर पर महिलाओं किसन युवाओं और गरीबों के लिए विशेष योजनाओं पर काम करेंगे इसके लिए जरूरी यह है कि आप सब मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए कमल के बटन को दबाए यही विश्वास देश को विकसित और आधुनिक कतार में आगे पहुंचएगा ज़रूरत इस बात की है कि हम अपने वोट सदुपयोग करें।
उन्होंने खुलासा किया कि हम नकल विरोधी अधिनियम पहले ही बना चुके हैं कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने एक रैली में यह दावा किया कि वह पेपर लीक मामले को रोकेंगी और कानून बनाएगी लेकिन हम कानून पहले ही बना चुके हैं और हम इसी के तहत इस टाइम राज्य में परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ सरकार राशन योजना अगले 5 सालों तक चालू रखेगी और गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ मकान और बनाए जाएंगे महिलाओं का राजनीति में 33% आरक्षण देना मोदी जी की गारंटी है आने वाले समय में इसे धरातल पर उतारा जाएगा, उन्होंने दावा किया कि इस बार मोदी की गारंटी पर पूरा देश बीजेपी को 400 क्रॉस कर देगा।