प्रयागराज में व्यापारी की हत्या मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा, सख्त कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश
Go Back |
Yugvarta
, Jan 02, 2022 03:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
PRAYAGRAJ : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान 30 दिसंबर को कीडगंज इलाके में दो व्यापारियों संदीप गुप्ता और विशाल गुप्ता उर्फ राजन समेत चार लोगों पर फायरिंग में विशाल गुप्ता उर्फ राजन की मौत की घटना की जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और कठोरतम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
कहा- व्यापारियों पर फायरिंग व हत्या के मामले के दोषियों पर होगी
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री नंदी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपराधियों से निपटने में योगी सरकार ने नजीर स्थापित की है। प्रयागराज के कीडगंज की घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मामले और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो, जिससे उनकी सात पुश्तें याद रखें। यह भी कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह गुंडा-माफिया हो या कोई सरकारी कर्मचारी। अपराधी से अपराधी की तरह ही निबटा जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि व्यापारियों पर फायरिंग और हत्या के मामले में जो भी दोषी हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री नंदी बोले- पुलिस अफसरों से मामले में कार्रवाई की मांग गई है रिपोर्ट
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री नंदी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपराधियों से निपटने में योगी सरकार ने नजीर स्थापित की है। गुंडे माफिया आज जेल में हैं या दुनिया छोड़ चुके हैं। उनके गुर्गों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। कीडगंज में हुई घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी प्रयागराज के साथ ही अन्य अधिकारियों से पूरे मामले और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है।