» उत्तर प्रदेश » कानपुर
President Ram Nath Kovind: राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन ने किया राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का स्वागत
Go Back | Yugvarta , Jun 28, 2021 03:16 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Kanpur :  राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द लखनऊ के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। कानपुर से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होने के बाद उन्नाव होते हुए राष्ट्रपति अपनी पत्नी और बेटी के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्ट्रेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर उतरे। जहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द तथा देश की प्रथम महिला सविता कोविन्द का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राजभवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर

प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सड़क मार्ग से राज्यपाल तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाहनों के काफिला में चारबाग से हजरतगंज होते राजभवन पहुंचे।

श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।राजभवन में न्यायाधीशों के साथ हाई टी का कार्यक्रम है। इस दौरान चीफ जस्टिस आफ इंडिया भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद आज का उनका कार्यक्रम राजभवन में आरक्षित है।

कानपुर से प्रेसिडेंशियल ट्रेन राष्ट्रपति को लेकर रवाना हुई थी। रेल मार्ग से करीब 72 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 11:50 के करीब ट्रेन चारबाग पहुंची। प्रेसिडेंशियल ट्रेन के कानपुर से रवाना होते ही करीब एक दर्जन ट्रेनों को रोक दिया गया था या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। स्टेशन से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से राजभवन रवाना हो गए। इस दौरान सेना के अलावा शासन-प्रशासन के कई बड़े अधिकारी वहां मौजूद थे।

इससे पहले राष्ट्रपति इसके बाद राज्यपाल तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाहनों के काफिला में चारबाग से हजरतगंज होते राजभवन पहुंचे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पत्नी सविता कोविन्द, पुत्री स्वाति के साथ कानपुर शहर से करीब 10:30 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में राष्ट्रपति ने पत्नी सविता कोविन्द और पुत्री स्वाति के साथ बरगद का पौधा लगाया। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय भी मौजूद थे। इससे पहले एमएलसी सलिल विश्नोई भी सर्किट हाउस में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मिले।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द मंगलवार को लोकभवन से दिन में डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। लोकभवन में उनका करीब एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंगलवार शाम को राष्ट्रपति राजभवन से चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इमरजेंसी नम्बर जारी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पहुंचेगे। वहां से राजभवन जाएंगे। लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक जाम में फंसने पर ऐंबुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है। कोई भी जाम में फंसने पर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
यूपी को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ इकॉनमी बनाने
Uttar Pradesh : भारत की रक्षा जरूरतों
योगी आदित्यनाथ में है विजन, दृढ़ता और
सीएम योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल, सीएम
पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए संघर्ष
चंडीगढ़ में हवाई हमले की वॉर्निंग, शहर
 
 
Most Visited
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(257 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(202 Views )
दिल्ली की NCERT किताब से हटाया गया
(152 Views )
India Slams Pakistan at UN: Deputy Envoy
(137 Views )
Rajnath Singh To Brief PM Modi On
(129 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(114 Views )