CM Yogi in Saharanpur: मुजफ्फरनगर के बाद सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फोर्स रही तैनात
Go Back |
Yugvarta
, May 17, 2021 02:02 PM 0 Comments
0 times
0
times
Saharanpur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सहारनपुर में पहुंच गए। उनका हेलीकाप्टर रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में उतरा। यहां पर इनके स्वागत की तैयारी की गई थी। यहां के कुछ स्थानीय नेता व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहले से ही मौजूद थे। सीएम योगी कोविड सेंटर का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा वह किसी गांव में भी जा सकते हैं। जिले में लगातार हो रही कोरोना से मौत को लेकर योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देंगे। इसके अलावा मेडिकल कालेज पिलखनी में भी योगी आदित्यनाथ जा सकते हैं। हालांकि कार्यक्रम में मेडिकल कालेज जाने का कोई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सहारनपुर में पहुंच गए। उनका हेलीकाप्टर रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में उतरा। यहां पर इनके स्वागत की तैयारी की गई थी। यहां के कुछ स्थानीय नेता व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहले से ही मौजूद थे।
समय नहीं है। इसलिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर रविवार की देर रात तक बैठक की और तैयारियां पूरी की गई हैं।
गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्किट हाउस में होने वाली बैठक के मद्देनजर प्रदेश चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने सर्किट हाउस पहुंच वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर एवी राजमौलि, डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला सर्किट हाउस में जमा है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने व्यवस्थाओं को लेकर सभी अधिकारियों से बात की।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को धरना स्थल पर किया नजरबंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा के सहारनपुर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की घोषणा करने वाले भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस प्रशासन ने बेहट स्थित रविदास मंदिर के आसपास फोर्स लगा उन्हें वहीं पर नजरबंद कर दिया है ताकि वह सहारनपुर न जा सकें।